भारत सहित कई देशों को US की चेतावनी, वेनेजुएला से तेल खरीदने पर कार्यवाई के दिए संकेत

अमेरिकी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भारत समेत दुनिया के अन्य देशों को वेनेजुएला से तेल खरीदने को लेकर आगाह किया है. उन्होंने कहा कि जो देश और कंपनियां समस्याओं में घिरे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की ‘चोरी’ का समर्थन करेंगे, उन्हें भूला नहीं जाएगा.

भारत सहित कई देशों को US की चेतावनी, वेनेजुएला से तेल खरीदने पर कार्यवाई के दिए संकेत
आयल रिफाइनरी (Photo Credits: Twitter)

वाशिंगटन: अमेरिकी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भारत समेत दुनिया के अन्य देशों को वेनेजुएला (Venezuela) से तेल खरीदने (Oil Export) को लेकर आगाह किया है. उन्होंने कहा कि जो देश और कंपनियां समस्याओं में घिरे राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की ‘चोरी’ का समर्थन करेंगे, उन्हें भूला नहीं जाएगा.

बोल्टन ने मंगलवार को ट्विटर पर यह चेतावनी दी. उन्होंने लातिन अमेरिकी देश की सरकारी कंपनी पीडीवीएसए के अध्यक्ष मैनुएल क्यूवेदो के बयान के एक दिन बाद यह बात कही.

क्यूवेदो ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित पेट्रोटेक सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा कि पाबंदी झेल रहा उनका देश अधिक मात्रा में कच्चा तेल भारत को बेचना चाहता है.

अमेरिका ने वेनेजुएला के कच्चे तेल के निर्यात पर अंकुश लगाने के इरादे से पीडीवीएसए पर पाबंदी लगाया है और समाजवादी राष्ट्रपति मादुरो पर पद से हटने का दबाव बना रहा है.

भारत को तेल आपूर्ति के मामले में वेनेजुएला तीसरा सबसे बड़ा देश है.

क्यूवेदो की भारत यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए बोल्टन ने कहा कि जो देश और कंपनियां वेनेजुएला के संसाधन की चोरी करने वाले मादुरो का समर्थन करेंगे, उन्हें नहीं भूला जाएगा.

क्यूवेदो की अधिक तेल बेचने को लेकर भारत यात्रा की खबर साझा करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘वेनेजुएला के लोगों की संपत्ति सुरक्षित रखने के लिये अमेरिका अपनी सभी शक्तियों का उपयोग करेगा. हम अन्य देशों को को भी ऐसा करने के लिये प्रोत्साहित करते हैं.’’


संबंधित खबरें

डोनाल्ड ट्रंप की वापसी पर पूरी दुनिया में हलचल! अर्जेंटीना और हंगरी में उत्साह, यूरोप की बढ़ी चिंता

FIFA World Cup Qualifier: मेसी विश्व कप क्वालीफायर के लिए अर्जेंटीना की टीम में लौटे

Venezuela Earthquake: वेनेजुएला के तट पर 6.0 तीव्रता का आया भूकंप, घबराकर घरों से बाहर भागे लोग

World Inflation Rate 2023 List: 5 फीसदी से कम महंगाई दर वाले देशों में भारत, पाकिस्तान में महंगाई ने बनाया रिकॉर्ड; यहां देखें दुनिया के अन्य देशों की स्तिथि

\