संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार से कश्मीर में सैन्य पर्यवेक्षकों की सुरक्षा बढ़ाने की अपील की

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने भारत सरकार से कश्मीर में अपने सैन्य पर्यवेक्षकों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. इसने जम्मू में प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा पर्यवेक्षकों के वाहनों में से एक को प्रदर्शकारियों द्वारा रोक दिए जाने की घटना के बाद यह मांग की है.

सुरक्षा बल के जवान (फाइल फोटो)

संयुक्त राष्ट्र:  संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने भारत सरकार से कश्मीर में अपने सैन्य पर्यवेक्षकों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है. इसने जम्मू में प्रदर्शनकारियों के एक समूह द्वारा पर्यवेक्षकों के वाहनों में से एक को प्रदर्शकारियों द्वारा रोक दिए जाने की घटना के बाद यह मांग की है. महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यह जानकारी दी.

दुजारिक ने मंगलवार को मीडिया को बताया, "पर्यवेक्षक समूह ने 16 फरवरी को बताया कि जम्मू शहर में संयुक्त राष्ट्र के एक वाहन को प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने घेर लिया था, जिसने वाहन के सामने पाकिस्तान का झंडा रख दिया था. वाहन ने झंडे को बाईपास कर वहां से जाने का प्रयास किया, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए."

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, पहुंचा संयुक्त राष्ट्र की शरण में

उन्होंने कहा कि घटना की परिस्थितियां 'खेदजनक और अपरिहार्य' हैं और भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (United Nations Military Supervisor Group) ने दोनों देशों की सरकारों को सूचित किया था.

उन्होंने कहा, "मिशन ने भारत से अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया है और मिशन इस मामले की जांच भी करेगा." यह स्पष्ट नहीं है कि प्रदर्शनकारी पाकिस्तान समर्थक थे या भारत समर्थक, जिन्होंने विरोध करने के लिए पाकिस्तानी झंडे का इस्तेमाल किया.

Share Now

\