सीरिया में हवाई हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र दी जानकारी, कहा- हजारों नागरिक अपना घर छोड़कर भागे

उत्तर पश्चिमी सीरिया के दक्षिण इदलिब क्षेत्र से इस सप्ताह भारी बमबारी के बीच हजारों नागरिक विस्थापित हुए. संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ओसीएचए ने कहा दक्षिणी इदलिब में 16 दिसंबर के बाद से हवाई हमले और गोलाबारी तेज होने के बाद दक्षिण इदलिब के मारेत अल-नुमान इलाके से हजारों नागरिकों के उत्तरी प्रांत की ओर भागने की खबर है.

संयुक्त राष्ट्र का लोगो (Photo Credit: PTI)

उत्तर पश्चिमी सीरिया के दक्षिण इदलिब क्षेत्र से इस सप्ताह भारी बमबारी के बीच हजारों नागरिक विस्थापित हुए. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की मानवीय एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ओसीएचए ने कहा, "दक्षिणी इदलिब में 16 दिसंबर के बाद से हवाई हमले और गोलाबारी तेज होने के बाद दक्षिण इदलिब के मारेत अल-नुमान इलाके से हजारों नागरिकों के उत्तरी प्रांत की ओर भागने की खबर है."

यूनाइटेड नेशन ऑफिस फॉर कोर्डिनेशन ऑफ ह्यूमैनटेरियन अफेयर्स (United Nations Office for Coordination of Humanitarian Affairs) का यह बयान तब आया है जब शुक्रवार को सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स ने कहा कि इदलिब में सीरियाई सेना और सशस्त्र समूहों के बीच झड़पों में पिछले 24 घंटे में 80 से अधिक लोग मारे गए हैं.

यह भी पढ़ें : सीरियाई शरणार्थियों और घरेलू समुदायों की मदद के लिए साथ आए जॉर्डन और कतर, दोनों देशों के बीच हुआ इन परियोजनाओं पर समझौता

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा, "19 दिसंबर के बाद से ही मारेत अनुमान शहर के लोगों ने मानवीय समुदाय से बात करनी शुरू कर दी कि वे सुरक्षित बाहर निकलना चाहते हैं लेकिन भारी हवाई बमबारी के कारण वे ऐसा नहीं कर सके." उसने कहा, "पिछले 72 घंटों में हजारों परिवारों के विस्थापित होने का अनुमान है."

Share Now

\