Porn बैन जुलाई से होगा लागू , इंग्लैंड में सरकार का बड़ा फैसला
वर्ष 2018 में आयी पोर्नहब की रिपोर्ट के अनुसार पोर्न देखने के मामले में भारतीय तीसरे नंबर पर हैं. इसमें पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे पर इंग्लैंड का नंबर आता है.
लंदन. आज के दौर में इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि इंटरनेट पर किसी भी चीज पर प्रतिबंध (Ban) लगाना बेहद मुश्किल है, खासकर पोर्नोग्राफी. बढ़ती सेक्स एजुकेशन के बावजूद पोर्नोग्राफी (Pornography) साइट के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. ताजा खबर के अनुसार इंग्लैंड (England) में जुलाई से पोर्न पर बैन लग जाएगा. इसके साथ नए नियमों में बदलाव के तहत अगर आप ऑनलाइन पोर्न (Porn) देखने के लिए साइट्स पर जायेंगे तो आपको एडल्ट वेरिफिकेशन के तहत कई सारे स्टेप्स से गुजरना पड़ेगा. जिससे इस बात की पुष्टि हो जाए कि पोर्न वीडियो देखनेवाला शख्स एडल्ट है.
वर्ष 2018 में आयी पोर्नहब (Pornhub) की रिपोर्ट के अनुसार पोर्न देखने के मामले में भारतीय तीसरे नंबर पर हैं. इसमें पहले नंबर पर अमेरिका (America) और दूसरे पर इंग्लैंड (England) का नंबर आता है. यह भी पढ़े-अब नहीं देख पाएंगे पोर्न वीडियो, 827 से अधिक वेबसाइट्स को किया गया बंद
वही दूसरी तरफ अगर दुनियाभर के आंकड़ों की बात करें तो 29 प्रतिशत महिलाएं पोर्नोग्राफी वेबसाइट pornhub देखती हैं. इसके साथ ही दुनियाभर में एक यूजर एवरेज 10 मिनट 13 सेकेंड का टाइम पोर्न वेबसाइट पर देता है. टाइम देने के मामले में सबसे आगे फिलीपींस के यूजर है, जो 13.50 मिनट पोर्न वेबसाइट (Porn Website) पर स्पेंट करते हैं. इंग्लैंड में इस फैसले का कितना कारगर नतीजा निकलेगा यह जुलाई के बाद सामने आ जाएगा.