बोरिस जॉनसन को एक और झटका, ब्रिटेन की संसद ने अगले महीने चुनाव कराने के प्रस्ताव को किया खारिज

ब्रिटेन की संसद ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक और करारा झटका देते हुए मध्यावधि चुनाव कराने की उनकी मांग को खारिज कर दिया है. संसद में इस मामले में मतदान हुआ जहां सांसदों ने जॉनसन के प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया. इसके बाद संसद पांच सप्ताह के लिए स्थगित हो गई.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Photo Credits: IANS)

लंदन : ब्रिटेन की संसद ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को एक और करारा झटका देते हुए मध्यावधि चुनाव कराने की उनकी मांग को खारिज कर दिया है. इससे पहले भी सदन ब्रेक्जिट (Brexit) पर उनकी तीन योजनाओं को खारिज कर चुका है. संसद में इस मामले में मतदान हुआ जहां सांसदों ने जॉनसन के प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया. इसके बाद संसद पांच सप्ताह के लिए स्थगित हो गई.

ब्रिटेन की संसद अब 14 अक्टूबर तक स्थगित रहेगी. वहीं यूरोपियन संघ की बैठक 17 और 18 अक्टूबर को होनी है, जिसमें जॉनसन को ब्रेक्जिट पर कोई नया तोड़ निकलने की उम्मीद है. सदन स्थगित करने का विवादित फैसला भी जॉनसन ने ही लिया था.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा- ब्रेक्जिट में देर करने के बजाय मरना पसंद करेंगे

गौरतलब है कि हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों ने इस हफ्ते एक विधेयक पारित किया, जो ब्रसेल्स के साथ समझौता किये बिना ब्रिटेन को यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर ले जाने से जॉनसन को रोक सकता है.

Share Now

\