स्कूली छात्राओं ने रची मासूम बच्चों की हत्या की खतरनाक साजिश, मर्डर कर खून पीने की थी योजना

अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के बारटो इलाके से एक एक स्कूल में दो छात्राओं ने अपने सहपाठियों की ह्त्या की साजिश रची. इतना ही नहीं इन दोनों छात्राओं ने उनका पीने की भी योजना बनाई थी, इसके लिए वे अपने साथ स्कूल में हथियार भी लेकर आई थी.

Close
Search

स्कूली छात्राओं ने रची मासूम बच्चों की हत्या की खतरनाक साजिश, मर्डर कर खून पीने की थी योजना

अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के बारटो इलाके से एक एक स्कूल में दो छात्राओं ने अपने सहपाठियों की ह्त्या की साजिश रची. इतना ही नहीं इन दोनों छात्राओं ने उनका पीने की भी योजना बनाई थी, इसके लिए वे अपने साथ स्कूल में हथियार भी लेकर आई थी.

विदेश Vandana Semwal|
स्कूली छात्राओं ने रची मासूम बच्चों की हत्या की खतरनाक साजिश, मर्डर कर खून पीने की थी योजना
स्कूली छात्राओं ने रची साथियों की हत्या की खतरनाक साजिश (Photo Credit-Twitter)

बारटो (अमेरिका): अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के बारटो इलाके के एक स्कूल में दो छात्राओं ने अपने सहपाठियों की ह्त्या की साजिश रची. इतना ही नहीं इन दोनों छात्राओं ने उनका खून पीने की भी योजना बनाई थी, इसके लिए वे अपने साथ स्कूल में हथियार भी लेकर आई थी. हालाकिं लड़कियों की इस खतरनाक साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया जिससे कई कई मासूम बच्चों की जान बच गई. बुधवार को पुलिस ने बताया कि 11 साल और 12 साल की दो लड़कियां मंगलवार को चाकू लेकर स्कूल पहुंचीं थीं.

इससे पहले कि ये लड़कियां ऐसा कर पाती, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके मासूमों को बचा लिया गया.पुलिस ने बताया कि इन लड़कियों ने स्कूल के बाथरूम में छिपकर छोटे बच्चों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. दोनों लड़कियों मासूम बच्चों को मारकर उनका खून पीना चाहती थी साथ ही उनका ताजा मांस खाने की भी योजना बनाई गई थी.

बार्टोव पुलिस प्रमुख जो हॉल के मुताबिक, दोनों लड़कियां कई दिनों में इस सामूहिक हत्या की योजना बना रही थीं और मंगलवार, 24 अक्टूबर को इस योजना के अनुसार काम किया जाना था. पुलिस को स्कूल के हाथ से तैयार नक्शा मिला जहां बाथरूमों को नामित किया गया था जहां हत्याएं होनी सुनिश्चित किया गया था. इस नक्शे पर लिखा गया था, "बाथरूम में मारने के लिए जाओ."

पुलिस को दोनों लड़कियों के फोन जांच में और कई जानकारियां मिली हैं. पुलिस ने जब दोनों फोन्स के संदेशों से पता चला कि लड़कियां कम से कम 15 लोगों को मारने की योजना बना रहे थी. उन्होंने छोटे छात्रों के लिए बाथरूम में इंतजार करने की योजना बनाई जिसके बाद वे उन छोटे छात्रों को पकड़कर उनकी हत्या कर उनका खून पीने वाली थी. पुलिस को फोन संदेशो से यह भी पता चला कि दोनों लड़कियां लाशों के अंगों को प्रवेश द्वार पर ही कहीं ठिकाने लगाने वाली थी इतना ही नहीं छात्राओं ने के इसके बाद आत्महत्या की योजना भी बनाई थी.

लड़कियों के मोबाइल से मिले संदेश पुलिस के लिए बेहद ही चौकने वाले थे एक मैसेज में तो यह तक लिखा गया था "शैतान का शुक्र है हम इसे थोड़ा ही कर रहें हैं.

ऐसा हुआ साजिश का खुलासा

दोनों लड़कियों की इस खतरनाक साजिश का खुलास तब हुआ जब इनमें से एक लड़की के माता-पिता ने स्कूल को यह बताया कि उनकी बेटी क्लास में नहीं है जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने मामले की जांच की. इसके बाद क्लास में पढने वाले अन्य कुछ बच्चों ने टीचर्स को यह बताया कि उन्होंने दोनों लड़कियों को ह्त्या की साजिश के बारे में बात करते हुए सुना है.

इसके बाद स्कूल ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने समय रहते सभी बच्चों को बचा लिया. पुलिस को लड़कियों के पास से कई तरह के चाक़ू मिले, जिसमें पिज्जा कटर और मांस काटने वाला चाकू भी था. पुलिस ने दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img