Turkey Earthquake: चमत्कार! भूकंप के 8 दिनों बाद मलबे से जिंदा निकाले गए 2 शख्स (Watch Video)
Turkey Earthquake (Photo: IANS/ Twitter)

तुर्की में पिछले सप्ताह आए विनाशकारी भूकंप में अब तक मरने वालों की सख्ंया 31 हजार के पार पहुंच गई है. 6 हजार से अधिक इमारतें तबाह हो गई हैं. लेकिन इस पूरी तबाही और निराशा के बीच मलबे में लोगों के जिंदा बचे रहने की चमत्कारी कहानियां भी लगातार सामने आ रही हैं. भूकंप से बचे लोगों को 198 घंटे बाद भी मलबे से निकाला जा रहा है. अभी-अभी तुर्की के कहरमनमारस प्रांत में दो लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है. वे 198 घंटे यानी आठ दिन से अधिक समय तक फंसे रहे. मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए बचाव दल मौके पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. Turkey Earthquake: दिल छू लेने वाला वीडियो! तुर्की में भूकंप के बीच ICU में नवजात बच्चों को दो नर्सों ने खुद की जान जोखिम में डालकर बचाया (Watch Video)

तुर्की की आपदा एजेंसी ने सोमवार को कहा कि लगभग 238500 खोज और बचाव कर्मी क्षेत्र में काम कर रहे हैं और 158,000 से अधिक लोगों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है. गौरतलब है कि 6 फरवरी को दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया में 7.7 और 7.6 तीव्रता के दोहरे भूकंप आए.