संयुक्त राष्ट्र ने भारत से किया अनुरोध, एनआरसी जारी होने के बाद कोई भी व्यक्ति राष्ट्र विहीन न हो

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष शरणार्थी अधिकारी ने भारत से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि असम राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी से लगभग 20 लाख लोगों को बाहर किये जाने के बाद कोई भी व्यक्ति राष्ट्र विहीन न हो. इनमें से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है.

संयुक्त राष्ट्र ने भारत से किया अनुरोध, एनआरसी जारी होने के बाद कोई भी व्यक्ति राष्ट्र विहीन न हो
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (Photo Credit- Twitter)

बर्लिन : संयुक्त राष्ट्र (United) के शीर्ष शरणार्थी अधिकारी ने भारत से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि असम राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (National Register of Citizens) से लगभग 20 लाख लोगों को बाहर किये जाने के बाद कोई भी व्यक्ति राष्ट्र विहीन न हो. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रेंडी ने जिनेवा में रविवार को बयान जारी कर अपनी चिंता जाहिर की.

उन्होंने कहा कि, ‘‘कोई भी प्रक्रिया जिसमें बड़ी संख्या में लोग बिना किसी राष्ट्र की नागरिकता के छूट जाते है तो वह देशविहीनता को समाप्त करने के वैश्विक प्रयासों के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा.’’

उल्लेखनीय है कि असम में बहुप्रतीक्षित एनआरसी की अंतिम सूची शनिवार को ऑनलाइन जारी कर दी गई. एनआरसी में शामिल होने के लिए 3,30,27,661 लोगों ने आवेदन दिया था.

यह भी पढ़ें : असम राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण: वर्तमान और पूर्व विधायक के साथ करगिल के पूर्व सैनिक को अंतिम NRC लिस्ट में नहीं मिली जगह

इनमें से 3,11,21,004 लोगों को शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है. असम सरकार ने शनिवार को दावा किया था कि कई वास्तविक भारतीय एनआरसी की अंतिम सूची से छूट गये है लेकिन उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास विदेशी न्यायाधिकरण (एफटी) में अपील करने का विकल्प उपलब्ध है.


संबंधित खबरें

Taliban New Law: महिलाओं को देखने से..., तालिबान ने अब खिड़कियों पर लगाया प्रतिबंध

Kenya Polio Vaccination: UNICEF ने किया केन्या के पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पूरे समर्थन का वादा

Sudan Cholera Case: सूडान में 30 लाख से ज्यादा लोगों को हैजा होने का खतरा; यूनिसेफ

Vasundhara Oswal Detained: स्विस-भारतीय अरबपति पंकज ओसवाल की बेटी को यूगांडा में हिरासत में लिया गया, UN से मांगी मदद

\