Valentine’s Day पर सरकारी गाइडलाइन्स, सिर्फ Sex करें, Kiss नहीं!

थाईलैंड हेल्थ अथॉरिटी ने प्रेमी जोड़ो से अनोखी अपील की है, जिसमें वैलेंटाइन डे पर सुरक्षित सेक्स पर फोकस करने को कहा गया है और कंडोम के इस्तेमाल करने की बात कही गई है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के चलते सेक्स के दौरान फेस मास्क पहनने को कहा गया है.

(Photo Credit : Twitter)

14 फरवरी: फरवरी का महीना (February Month) प्यार करने वाले कपल्स के लिए बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस महीने 7 फरवरी से 14 फरवरी तक पूरे एक सप्ताह तक वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) मनाया जाता है. 14 फरवरी को दुनिया भर में प्यार का सबसे बड़ा पर्व वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जाता है, जिसे लेकर युवा जोड़ों में खासा जोश और उत्साह देखने को मिलता है. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं. साथ घूमते हैं और एन्जॉय करते हैं. वहीं दूसरी तरफ थाईलैंड सरकार (Thailand Government) ने वैलेंटाइन डे पर लोगों से खास अपील की है. Anti-Valentine Week 2022 List: स्लैप डे से लेकर ब्रेक-अप डे तक, देखें एंटी-वेलेंटाइन डेज की पूरी लिस्ट

द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, थाईलैंड हेल्थ अथॉरिटी ने प्रेमी जोड़ो से अनोखी अपील की है, जिसमें वैलेंटाइन डे पर सुरक्षित सेक्स पर फोकस करने को कहा गया है और कंडोम के इस्तेमाल करने की बात कही गई है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के चलते सेक्स के दौरान फेस मास्क पहनने को कहा गया है.

थाईलैंड ब्यूरो ऑफ़ रिप्रोडक्टिव हेल्थ के डायरेक्टर बुन्यारित सुकरात के मुताबिक कोरोना सेक्स से नहीं फैलता है, लेकिन सेक्स के दौरान नजदीक से सांस लेने और किस के दौरान यह संभव है.डॉ ने कहा कि कपल को डेट नाईट से पहले एंटीजन टेस्ट करवा चाहिए. साथ ही उन्होंने कपल से किस न करने की सलाह दी है.

बुन्यारित सुकरात ने कहा कि देश में तेजी से टीकाकरण हुआ है. उन्होंने लोगों से कोविड -19 ट्रैकिंग ऐप इस्तेमाल करने की अपील की.  आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से थाईलैंड में कोरोना के केस में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में थाईलैंड हेल्थ अथॉरिटी को डर है कि वैलेंटाइन डे के कारण कोविड के मामले रफ्तार पकड़ सकते हैं.

Share Now

\