स्पेन: टेनेरिफ द्वीप पर जानबूझकर लगाई गई जंगल में आग
स्पेन के कैनरी द्वीप समूह के टेनेरिफ द्वीप पर लगी आग जानबूझकर सुलगाई गई थी.
स्पेन के कैनरी द्वीप समूह के टेनेरिफ द्वीप पर लगी आग जानबूझकर सुलगाई गई थी. यह जानकारी कैनरी द्वीप समूह के राष्ट्रपति फेरनांदो क्लाविहो ने दी है. टेनेरिफ द्वीप पर 15 अगस्त को शुरू हुई यह आग अब तक नहीं बुझाई जा सकी है.फेरनांदो क्लाविहो ने बताया कि पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि आग कुदरतन नहीं शुरू हुई, बल्कि जानबूझकर लगाई गई. आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, 20 अगस्त तक ही करीब 29 हजार एकड़ में फैले जंगल जल चुके हैं.
क्लाविहो ने अपराधियों के जल्द पकड़े जाने की उम्मीद जताते हुए कहा कि उन्होंने इरादतन हजारों लोगों की जान जोखिम में डाली. क्लाविहो ने जंगल में फैली आग को पिछले 40 सालों में सबसे भयावह बताया है. आग बुझाने की कोशिशों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि द्वीप के दक्षिणी हिस्से में आग स्थिर है, लेकिन उत्तरी हिस्से में लगी आग को लेकर चिंता बनी हुई है.
11 शहरों के लोग प्रभावित
प्रशासन के मुताबिक, द्वीप के उत्तर और उत्तरपूर्वी हिस्से में लगी आग के कारण करीब 11 शहरों के 12,000 से ज्यादा लोगों को इलाका खाली करना पड़ा है. हालांकि मौसम में हुए सुधार से दमकलकर्मियों को आगे बढ़ने में जरूर मदद मिली है. टेनेरिफ की गवर्नर रोसा दाविला ने मीडिया को बताया, "रात बहुत मुश्किल थी, लेकिन दमकलकर्मियों की कोशिशें के कारण नतीजे सकारात्मक दिख रहे हैं."
कैनरी द्वीप समूह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. फिलहाल उत्तरपूर्वी हिस्से में लगी आग, दक्षिणपश्चिम के मुख्य पर्यटक आकर्षणों से दूर है. फिर भी प्रशासन ने टेनेरिफ के टैदे ज्वालामुखी राष्ट्रीय पार्क के एक सरकारी होटल को खाली करवा लिया.
सूखे की चपेट में स्पेन
कैनरी द्वीप समूह पिछले कुछ सालों से ज्यादातर सूखे की चपेट में है. स्पेन के एक बड़े हिस्से की यही स्थिति है. हालिया सालों में कैनरी में औसत से कम बारिश हुई है. जलवायु परिवर्तन के कारण मौसमी चक्रों में आ रहे बदलावों को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है.
इससे पहले जुलाई में ला पाल्मा द्वीप पर लगभग 11,000 एकड़ जंगल आग की चपेट में आए थे. ला पाल्मा, कैनरी द्वीप समूह के सात द्वीपों में से एक है. अभी जिस टेनेरिफ द्वीप पर आग लगी है, यह उसके नजदीक ही है.
यूरोपियन फॉरेस्ट फायर इन्फॉर्मेशन सिस्टम (ईएफएफआईएस), यूरोपीय संघ और पड़ोसी देशों में जंगल की आग से जुड़ी जानकारी और सुरक्षा का काम करता है. इसके मुताबिक, 2023 में जंगल की आग से प्रभावित ईयू के देशों में स्पेन सबसे ऊपर है. यहां आग के कारण 1,85,000 एकड़ जंगल जल चुके हैं. स्पेन के बाद इटली और ग्रीस का नंबर है.
2022 में भी स्पेन की स्थिति खराब थी. पिछले साल जंगल की आग के कारण ईयू में करीब 20 लाख एकड़ के जंगलों को नुकसान पहुंचा. इनमें 40 फीसदी हिस्सा स्पेन में है.
एसएम/ओएसजे (एपी, डीपीए)