Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आत्मघाती हमले में छह चीनी नागरिकों की मौत, Video आया सामने

पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में मंगलवार को विस्फोटक से भरे एक वाहन ने एक बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार कम से कम छह चीनी नागरिकों की मौत हो गई.

Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आत्मघाती हमले में छह चीनी नागरिकों की मौत, Video आया सामने
Pakistan Suicide Attack | X

इस्लामाबाद, 26 मार्च: पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में मंगलवार को विस्फोटक से भरे एक वाहन ने एक बस को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार कम से कम छह चीनी नागरिकों की मौत हो गई. ये चीनी नागरिक दासू जलविद्युत परियोजना पर काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि प्रांत के शांगला जिले के बिशम इलाके में हुई घटना में कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब इस्लामाबाद से कोहिस्तान जा रही एक बस को विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी. पाकिस्तान ने लगभग दस लाख अफगानों को उनके देश वापस भेजने की तैयारी शुरू की.

अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. ‘डॉन डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, बिशम थाना प्रभारी (एसएचओ) बख्त जहीर ने कहा कि घटना एक "आत्मघाती विस्फोट" थी और संबंधित अधिकारी सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और शवों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.

देखें Video:

एसएचओ ने कहा, "हम जांच करेंगे कि आत्मघाती हमलावर का वाहन कहां से और कैसे आया और यह कैसे हुआ." ‘जियो न्यूज’ ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि बस में सवार कम से कम छह चीनी मारे गए और आत्मघाती हमले में कई अन्य यात्री घायल हो गए.

शांगला कोहिस्तान के करीब है, जहां 2021 में एक आतंकवादी हमले में नौ चीनी समेत 13 लोग मारे गए थे. साठ अरब अमेरिकी डॉलर वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तत्वावधान में चल रही कई परियोजनाओं पर हजारों चीनी कर्मी पाकिस्तान में काम कर रहे हैं.


संबंधित खबरें

कारगिल: भारतीय सैनिक ने पाकिस्तानी जवान को दिलाया वीरता का सर्वोच्च सम्मान, जानें कैप्टन शेर खान और ब्रिगेडियर बाजवा की कहानी

VIDEO: Indian Army का बड़ा खुलासा! Pakistan में हथियारों की 'लाइव टेस्टिंग' करता है China, कहीं भारत के खिलाफ War की तैयारी तो नहीं?

अफगानिस्तान बार्डर पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाकिस्तानी सेना ने 30 चरमपंथियों को मार गिराया

ब्रह्मोस मिसाइल से परमाणु दहशत: पाक पीएम के सहयोगी बोले- 'बस 30 सेकंड में करना था फैसला, ट्रंप ने संभाला मामला'

\