फ्लोरिडा. अमेरिका के फ्लोरिडा में जैक्सनविल स्थित एक मॉल में गोलीबारी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई. इन मरने वालो में हमलावर भी शामिल है. वहीं इस गोलीबारी में 11 लोग घायल हुए हैं. घटना ऑनलाइन वीडियो गेम टूर्नामेंट के दौरान हुई. खबरों के मुताबिक हमलावर ने यह सभी इस लिए किया कि उसे टूर्नामेंट में हार मिली. जिसके बाद वो नाराज हो गया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
मारे गए हमलावर की पहचान 24 साल के डेविड कैट्ज के तौर पर हुई है. वहीं जांच के दौरान पुलिस को उसके शव के पास से एक गन मिला है. बताया जा रहा है कि डेविड ने घटनास्थल पर ही खुद को गोली मार ली. फिलहाल उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. ड्रिनी ग्जोका नाम एक युवक ने ट्वीट कर लिखा है कि गोली उसके अंगूठे में लगी है.
am literally so lucky. The bullet hit my thumb
— Drini Gjoka (@YoungDrini) August 26, 2018
3 dead including gunman in Florida shooting, suspect believed to be 24-year-old Baltimore man: The Associated Press pic.twitter.com/9pJ36KeuNR
— ANI (@ANI) August 26, 2018
बता दें कि इस गोलीबारी में 11 लोग घायल हुए हैं. वहीं इस घटना के बाद शेरिफ ने एक अन्य ट्वीट कर बताया कि घटनास्थल पर एक संदिग्ध मारा गया है, और दूसरे संभावित संदिग्ध की तलाश की जा रही है. अमेरिका में यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं.