अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाक पीएम इमरान खान के पाकिस्तान दौरे का आमंत्रण किया स्वीकार: विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री इमरान खान का पाकिस्तान दौरे का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

पाकिस्तान विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Photo Credit- Twitter)

वाशिंगटन : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का पाकिस्तान (Pakistan) दौरे का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कुरैशी ने कहा कि ट्रंप के दौरे से जुड़े मुद्दों पर जल्द सहमति बनेगी.

कुरैशी की यह टिप्पणी इमरान खान के ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में सोमवार को मुलाकात के बाद आई है. कुरैशी ने कहा कि इससे पहले पाकिस्तान-अमेरिका के संबंधों में ठंडा मोड़ आ गया था, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है और सरकार फिर से बेहतर संबंध स्थापति करने के लिए गंभीर है.

Share Now

संबंधित खबरें

\