Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, 25 लोगों की मौत की खबर
यूक्रेन पर रूस ने एक बार फिर बड़ा हमला किया है, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करने पर रोक लगा दी है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस ने एक बार फिर बड़ा हमला किया है, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करने पर रोक लगा दी है, जिससे रूस को हमले तेज करने का अवसर मिल गया.
'भारत को कुछ भी नहीं बेच सकते'...ट्रंप ने फिर उठाया टैरिफ का मुद्दा, कहा- अब होगा बदलाव.
यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, सबसे घातक हमला डोनेट्स्क क्षेत्र के दोब्रोपिलिया शहर में हुआ, जहां रूसी सेना ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी, जिससे 8 आवासीय इमारतें और एक शॉपिंग सेंटर तबाह हो गए. इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए, जिनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं.
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि जब बचाव दल मौके पर पहुंचा, तो रूस ने एक और हमला किया, जो जानबूझकर रेस्क्यू टीम को निशाना बनाने के लिए किया गया. उन्होंने कहा, "इस तरह के हमले यह दिखाते हैं कि रूस के इरादे अब भी वही हैं - विनाश और आतंक फैलाना."
ओडेसा और खार्किव में भी तबाही
इसके अलावा, रूस ने ओडेसा और खार्किव जैसे अन्य क्षेत्रों में भी हमले किए, जिससे कई घर और बुनियादी ढांचे तबाह हो गए. हमलों के बाद यूक्रेन में भय का माहौल बन गया है, क्योंकि रूस के हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं.
अमेरिका की सहायता रोकने के बाद बढ़े हमले
इस हमले की एक बड़ी वजह अमेरिका द्वारा यूक्रेन को सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी देने पर रोक लगाना भी मानी जा रही है. अमेरिका के इस कदम के बाद रूस ने अपनी हमलों की तीव्रता और बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि अमेरिका ने यूक्रेन को उपग्रह चित्र और खुफिया जानकारी देना भी बंद कर दिया है, जिससे यूक्रेनी सेना को पहले से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.