थाईलैंड: रशियन एक्ट्रेस कमिला ब्लेयात्सकाया थाईलैंड में वेकेशन मनाने के लिए गई हुई ही. वो समंदर की किनारें एक चट्टान पर बैठकर योगा कर रही थी और इसी दौरान एक बड़ी लहर उठी और कमीला को बहाकर ले गई. इस हादसे में कमीला की मौत हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है की कमीला चट्टान पर बैठकर योगा कर रही होती है और इसी दौरान एक लहर उन्हें बहा ले जाती है.
इस घटना के बाद रेस्क्यू टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन मौसम के खराब होने की वजह से उन्हें खोजा नहीं जा सका. इसके बाद एक्ट्रेस का शव चट्टान से तीन से चार किलोमीटर पाया गया. ये भी पढ़े:Shark Attack: थाईलैंड में खाओ लाक बीच पर तैराकी के दौरान 57 वर्षीय जर्मन महिला पर शार्क ने हमला किया, देखें तस्वीरें
रशियन एक्ट्रेस कमिला ब्लेयात्सकाया समंदर की लहर में डूबी
Hình ảnh cuối của nữ du khách tập yoga trên mỏm đá trước khi bị sóng cuốn
Một nữ du khách Nga 24 tuổi đã bị sóng cuốn xuống biển khi tập yoga trên mỏm đá tại điểm ngắm cảnh Lad Koh, đảo Koh Samui, Thái Lan vào ngày 29-11. pic.twitter.com/7VYbwevCzM
— South of Vietnam (@vincent31473580) December 1, 2024
बताया जा रहा है की कमीला अपने बॉयफ्रेंड के साथ वेकेशन मनाने के लिए थाईलैंड आई थी. एक्ट्रेस अक्सर यहां आती थी, क्योंकि कमीला को थाईलैंड काफी पसंद था. इस घटना के वीडियो को एक्स पर @vincent31473580 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.