Russia Ukraine War: 'रूस के साथ शांति वार्ता में यूक्रेन के रुख में कोई बदलाव नहीं'

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने शुक्रवार को कहा कि रूस के साथ शांति वार्ता में यूक्रेन के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.

यूक्रेन-रूस युद्ध (Photo Credits: Twitter)

कीव, 19 मार्च : यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने शुक्रवार को कहा कि रूस के साथ शांति वार्ता में यूक्रेन के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.

रूस के साथ शांति वार्ता में यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पोडोलीक ने ट्वीट किया, "हमारी स्थिति अपरिवर्तित है, जिसमें युद्धविराम, सैनिकों की वापसी और विशिष्ट सूत्रों के साथ सख्त सुरक्षा गारंटी शामिल हैं." समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के बीच चौथे दौर की बातचीत सोमवार को वीडियो लिंक के जरिए शुरू हुई. यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: यूक्रेन के प्रतिनिधियों से बातचीत में प्रगति हुई- रूस

पोडोलीक ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की आने वाले दिनों में अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत कर सकते हैं.

Share Now

\