भारत दौरे से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दिए अच्छी डील के संकेत, दोनों देशों के बीच हो सकता है बड़ा व्यापार समझौता
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit-PTI)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. अपने पहले भारत दौरे को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेहद उत्साहित हैं. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत यात्रा से पहले एक बार फिर कहा कि दोनों देशों के बीच बेजोड़ व्यापार समझौता हो सकता है. ट्रंप ने कहा, मैं अगले हफ्ते भारत जा रहा हूं, और हम व्यापार पर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, भारत कई सालों से हमें व्यापार में निराश कर रहा है. मैं वास्तव में पीएम मोदी को पसंद करता हूं, लेकिन हम थोड़ा कारोबार करना चाहते हैं. दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ में से एक भारत है. ट्रंप ने गुरुवार को लास वेगास में कहा, ''हम भारत जा रहे हैं, और हम वहां एक जबरदस्त डील कर सकते हैं.'' हालांकि उन्होंने कहा है कि इस पर बातचीत धीमी हो सकती है अगर उन्हें अच्छी डील नहीं मिली.

ट्रंप ने संबोधन में संकेत दिए कि अगर डील अमेरिका के मुताबिक नहीं हुई, तो इसकी प्रक्रिया धीमी हो सकती है. उन्होंने कहा, "हो सकता है कि हम इसे धीमा करें या इसे चुनाव के बाद करें." ट्रंप ने कहा, "हम तभी समझौता करेंगे जब यह अच्छा होगा क्योंकि हम अमेरिका को पहले स्थान पर रख रहे हैं. लोगों को यह पसंद आए या नहीं, हम अमेरिका को पहले स्थान पर रख रहे हैं." भारत-अमेरिका के बीच गुड्स एंड सर्विस में कारोबार अमेरिका के वैश्विक व्यापार का 3 फीसदी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मिलेनिया ट्रंप, हैप्पीनेस क्लास में होंगी शामिल. 

यहां सुने डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा- 

बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ कोई बड़ी डील अभी नहीं होगी. उन्होंने कहा था कि हम भारत के साथ एक बड़ी ट्रेड डील कर सकते हैं, लेकिन अभी नहीं, मैं इस बड़े सौदे को बाद के लिए बचा रहा हूं. उन्होंने  कहा था, भारत हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता, लेकिन मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं."

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. उनके स्वागत के लिए गुजरात, दिल्ली और आगरा में तैयारियां जोरों पर हैं. अहमदबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' की तर्ज पर 'नमस्ते ट्रंप' नाम से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. अपने इस कार्यक्रम के दौरान ट्रंप मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे. जिस आयोजन में डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी एक साथ मंच को साझा करेंगे.