Peru Fire Breaks: जेल में आग लगने से पांच लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल

पेरू के शहर हुआंकायो की एक जेल में आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा घायल हो गए. नेशनल पेनिटेंटरी इंस्टीट्यूट (आईएनपीई) ने बुधवार को बताया कि आग मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात 9:30 बजे हुआंकायो जेल के पवेलियन दो के शू वर्कशॉप में लगी.

Peru Fire Breaks: जेल में आग लगने से पांच लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल
Fire Symbolic Picture/ (img: Pixabay)

लीमा, 17 अक्टूबर : पेरू के शहर हुआंकायो की एक जेल में आग लगने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा घायल हो गए. नेशनल पेनिटेंटरी इंस्टीट्यूट (आईएनपीई) ने बुधवार को बताया कि आग मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात 9:30 बजे हुआंकायो जेल के पवेलियन दो के शू वर्कशॉप में लगी. इसके कारण पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थिति की जानकारी मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय अग्निशमन कर्मियों को सूचित किया. कम से कम 30 दमकलकर्मी, एम्बुलेंस और सहायता वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे. आईएनपीई के बयान के अनुसार, बचाव कार्य में पेरू की राष्ट्रीय पुलिस के 100 अधिकारी, एक ड्यूटी पर तैनात अभियोजक, आपातकालीन चिकित्सा सेवा और अन्य विभागों की एम्बुलेंस भी शामिल थीं. यह भी पढ़ें : भारत का मानना ​​है कि कनाडा हिंसा, आतंकवाद को गंभीरता से नहीं लेता: ट्रूडो

आईएनपीई ने कहा कि स्थापित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, पवेलियन दो के कैदियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. निजी प्रसारक एक्सिटोसा की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि शू वर्कशॉप में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, जो ज्वलनशील पदार्थों के कारण और भी भयंकर हो गई.

Share Now

संबंधित खबरें

Purnia Shocker: डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 250 से ज्यादा लोगों ने दिया घटना को अंजाम, पूर्णिया जिले में दिल दहलानेवाली घटना आई सामने

Jaipur Road Accident: जयपुर में जीप-ट्रक की टक्कर, दुल्हन समेत पांच की मौत

Hardoi Road Accident: हरदोई में शादी से लौट रही कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत

Bihar Shocker: बक्सर में अपराधियों ने पांच लोगों को मारी गोली, तीन की मौत

\