क्या पाकिस्तान अपने पायलटों को दे रहा है राफेल उड़ाने की ट्रेनिंग ?
बालाकोट एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक और कदम उठाने की फिराक में है. खबरों की मानें तो पाकिस्तान अपने पायलटों को राफेल फाइटर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहा है.
नई दिल्ली: बालाकोट एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan) भारत के खिलाफ एक और कदम उठाने की फिराक में है. खबरों की मानें तो पाकिस्तान अपने पायलटों को राफेल (Rafale) फाइटर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहा है. हालांकि इसको लेकर पाकिस्तान की ओर से किसी भी अधिकारी ने पुष्टी नहीं की है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि कतर के साथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पाकिस्तानी पायलटों को वहां की एयरफोर्स ने राफेल उड़ाने की ट्रेनिंग दी है.
इस आधुनिक फाइटर प्लेन को बनाने वाली फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने फरवरी में ही इसे कतर को सौंपा था. दसॉल्ट के मुताबिक कतर ने मई 2015 में 24 राफेल खरीदने के लिए 6.3 बिलियन यूरो का करार किया था. जिसके बाद दिसंबर 2017 में 12 और राफेल फाइटर प्लेन के ऑर्डर दिए गए.
भारत ने फ्रांस के साथ सितंबर 2016 में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए एक अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इन विमानों की कुल कीमत लगभग 58,000 करोड़ रुपये है. विमानों की आपूर्ति सितंबर 2019 से शुरू होनी है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आरोप है कि इन लड़ाकू विमानों की खरीद के सौदे से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि संप्रग सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की तुलना में विमानों की काफी कम कीमत तय की थी.
कांग्रेस ने कहा था कि संप्रग सरकार ने प्रति विमान के लिए 526 करोड़ रुपये का सौदा किया था, जबकि मोदी सरकार एक विमान के लिए 1,670 करोड़ रुपये दे रही है और इस तरह 36 राफेल विमान खरीदने में देश को 40,000 करोड़ रुपये की हानि हो रही है.