पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का आरोप- ‘युद्ध जैसी स्थिति’ तैयार कर रहा है भारत
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर पुलवामा आतंकी हमले के बाद की तरह ही ‘युद्ध के हालात’ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत कश्मीर मुद्दे से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए ऐसा कर रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता की पेशकश से भारत ने कश्मीर के विशेष दर्जे पर तेजी से कदम उठाया.
पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भारत (India) पर पुलवामा आतंकी हमले के बाद की तरह ही ‘युद्ध के हालात’ बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए ऐसा कर रहा है. पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकारों के एक समूह से बृहस्पतिवार को बात करते हुए खान ने दावा किया कि भारत पुलवामा (Pulwama) की घटना के बाद जैसे हालात बनाने की कोशिश कर सकता है ताकि वह घाटी में हो रहे घटनाक्रम से दुनिया का ध्यान भटका सके. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खान को यह कहते हुए उद्धत किया, ‘‘ खतरा वास्तविक है. हमें इस तरह की स्थिति पर जवाब देना होगा और हमने इसी तरह से दुनिया में देशों के बीच युद्ध शुरू होते हुए देखा है.’’
‘युद्ध जैसी स्थिति’ वाली खान की टिप्पणी के संबंध में जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से दिल्ली में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह नई वास्तविकता देखने और भारतीय मामलों में हस्तक्षेप करना बंद करने का समय है. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने अब लाहौर-दिल्ली बस सेवा पर लगाई रोक, जम्मू कश्मीर पर भारत के फैसले से बौखलाहट में लगातार उठा रहा कदम
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता की पेशकश से भारत ने कश्मीर के विशेष दर्जे पर तेजी से कदम उठाया.