पाकिस्तान: ईशनिंदा मामले में आसिया बीबी की रिहाई पर पाक सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसला
असिया बिबी (Photo Credit- twitter)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) की शीर्ष अदालत ईशनिंदा की आरोपी ईसाई महिला को बरी किए जाने के खिलाफ दायर पुनर्विचार अपील पर सुनवाई की जाए या नहीं इस पर मंगलवार को फैसला लेगी. पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल अक्टूबर में आसिया बीबी (Asia Bibi) की दोषसिद्धि पलट दी थी. इसके बाद देश में व्यापक प्रदर्शन किए गए और कट्टरपंथी संगठनों ने जान से मारने की धमकी भी दी.

प्रधान न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा तीन सदस्यीय पीठ का नेतृत्व करेंगे जो पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी. मामले में शिकायतकर्ता कारी मोहम्मद सलाम ने पुनर्विचार याचिका दायर की है.

इस्लामाबाद में अदालत के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: आसिया बीबी को नहीं मिली रिहाई, दोषमुक्त होने के बावजूद जेल के अंदर

सुरक्षा अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए नियमित पुलिस के अलावा अर्धसैनिक रेंजर तैनात किए जाएंगे. आसिया के वकील “सुरक्षा कारणों” के चलते पिछले साल नीदरलैंड चले गए थे. हालांकि सुनवाई से पहले वह शनिवार को देश लौट आए.