इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को असंवैधानिक घोषित करते हुए इसे खारिज कर दिया. जिसके बाद इमरान खान ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति से नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश की है. इमरान खान ने माना वे विपक्ष से हार गए, लेकिन कहा- अंत तक लड़ता रहूंगा, नहीं दूंगा इस्तीफा
अविश्वास प्रस्ताव रद्द होने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा "मैंने राष्ट्रपति को विधानसभाओं को भंग करने के लिए सलाह भेज दी है. चुनाव हों और लोग फैसला करें कि वो किसे चाहते हैं. बाहर से कोई साजिश और इस तरह के भ्रष्ट लोग इस मुल्क की तकदीर का फैसला न करें. मैं अपनी कौम को आज कहता हूं कि आप चुनाव की तैयारी करो. मुल्क से जो इतनी बड़ी साजिश की जा रही थी वो आज फेल हो गई."
बता दें कि पीएमएल-एन की अगुवाई में विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. उधर, सत्ताधारी पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) ने अविश्वास प्रस्ताव को 'विदेशी साजिश' करार दिया और विपक्ष पर इसका हिस्सा होने का आरोप लगाया.
I congratulate every Pakistani on the Speaker's decision. The no-confidence motion was a foreign conspiracy against us. Pakistan should decide who should govern them: Imran Khan pic.twitter.com/2BVkipVHHb
— ANI (@ANI) April 3, 2022
एक दिन पहले इमरान खान ने अपने खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर देश के युवाओं से अपील की कि वे उनकी सरकार के खिलाफ कथित रूप से रचे गए ‘‘विदेशी षड्यंत्र’’ के खिलाफ ‘‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’’ करें, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वे पाकिस्तान सेना की आलोचना नहीं करें. खान ने सेना के साथ मतभेद की खबरों को भी खारिज किया.