फेयरनेस क्रीम बेचने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसेगा पाकिस्तान, राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर ने कहा- यह लोगों की त्वचा कर रही हैं खराब

पाकिस्तान सरकार ने फेयरनेस क्रीम बेचने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसने का फैसला किया है. जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर ने कहा, "सस्ती फेयरनेस क्रीम बेचने वाली कंपनियां लोगों की त्वचा को खराब कर रही हैं." शेष 56 ब्रांड्स की फेयरनेस क्रीमों में पारे की मात्रा खतरनाक मात्रा में पाई गई.

पाक जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर (Photo Credits : Twitter)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने फेयरनेस क्रीम बेचने वाली कंपनियों पर शिकंजा कसने का फैसला किया है. देश के जलवायु परिवर्तन मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल वजीर (Zartaj Gul Wazir) ने कहा, "सस्ती फेयरनेस क्रीम बेचने वाली कंपनियां लोगों की त्वचा को खराब कर रही हैं."

जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वजीर ने कहा कि उनका मंत्रालय फेयरनेस क्रीम बनाने और बेचने वाली कंपनियों द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले पदार्थो का परीक्षण और विश्लेषण कर रही है.

यह भी पढ़ें : करतारपुर: पाकिस्तान सरकार सिख श्रद्धालुओं को देने जा रही हैं बड़ा तोहफा, गुरु नानक देव जी के हजारों भक्तों को होगा फायदा

उन्होंने कहा कि मंत्रालय को पता चला है कि फेयरनेस क्रीम्स के 59 स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीयब्रांड्स के नमूनों को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया था जिनमें से केवल तीन ही अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सही पाए गए हैं.

शेष 56 ब्रांड्स की फेयरनेस क्रीमों में पारे की मात्रा खतरनाक मात्रा में पाई गई. जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर तक, जब इस मुद्दे से संबंधित कानून बन जाएगा, ऐसी कंपनियों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\