Pakistan: पाकिस्तान में फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर, टिकटॉक समेत कई सोशल मीडिया ऐप्स पर अस्थायी बैन
प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने शुक्रवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया.
इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने शुक्रवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया. शुक्रवार को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने दिशा-निर्देश देते हुए इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को बैन कर दिया है. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने PTA को दिशानिर्देश देते हुए इन ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया. Pakistan: इमरान सरकार के लिए सिरदर्द बना चरमपंथी इस्लामी नेता साद रिजवी, करवाया अरेस्ट.
धार्मिक संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के लोग पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित करने के मामले में फ्रांस के राजदूत को पाकिस्तान से हटाने की मांग कर रहे हैं. मांग को लेकर बहुत से लोग हिंसा पर उतर आए. उग्र विरोध प्रदर्शनों के बीच कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ समय के लिए बैन लगा दिया गया है.
सोशल मीडिया ऐप्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर दोपहर 3 बजे तक बैन लगाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने इन प्लेटफार्मों को हिंसा को भड़काने और नफरत फैलाने वाले कंटेंट को हटाने का निर्देश दिया है. पाक सरकार द्वारा टीएलपी प्रमुख साद हुसैन रिजवी को गिरफ्तार किए जाने के बाद पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर एंटी-फ्रेंच विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
पाकिस्तान सरकार इससे पहले तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) पर बैन लगा चुकी है. इस संगठन के लोग लगातार सुरक्षा बलों से हिंसक झड़प कर रहे थे, जिसमें कई जानें गईं और लोग घायल हो रहे थे. जानकारी के अनुसार पाक सुरक्षाबलों के साथ हिंसक टकराव में भीड़ ने तीन पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी, जबकि सैकड़ों अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.