Imran Khan Arrest: इमरान खान की गिरफ्तारी से सुलगा पाकिस्‍तान, स्थिति को काबू करने के लिए पंजाब में तैनात की गई सेना
Violence in Pakistan | Photo: Twitter

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा शुरू हो गई है. मंगलवार को इमरान खान जब सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूर्व पीएम और पीटीआई प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान सुलग रहा है. उनके समर्थक हिंसक विरोध पर उतर आए हैं. स्थिति को काबू में रखने के लिए पाकिस्तान के पंजाब में सेना तैनात की गई है. Former Pak PM Arrested: इमरान खान से पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं 6 पूर्व पाकिस्तानी PM, यहां जानें उनकी पूरी डिटेल. 

इससे पहले मंगलवार रात इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को ‘‘वैध’’ ठहराते हुए कहा कि गिरफ्तारी करते समय राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया है.

पाकिस्तान के पंजाब में सेना की गई तैनात

इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में मंगलवार को अदालत परिसर से फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया गया. लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे खान इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे तभी रेंजर्स ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वकीलों एवं खान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख खान (70) की गिरफ्तारी से एक दिन पहले शक्तिशाली सेना ने उन पर खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ निराधार आरोप लगाने का इल्जाम लगाया था.