मीटिंग के दौरान पर्स चोरी करते कैमरे में कैद हुआ पाक अधिकारी, वीडियों हुआ वायरल
पर्स चुराते पाकिस्तान अधिकारी (Photo Credits Twitter)

लाहौर: पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों को लेकर हमेशा से ही शर्मसार होता रहा है. ऐसा ही एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. इस  घटना को देखकर आप कुछ समय के लिए हैरान रह जाएंगे कि क्या पाकिस्तान के नागिरक  यहां तक गिर सकतें हैं. लेकिन यह हकीकत है. घटना कुछ इस तरह से  है. कुवैत का एक डेलिगेशन शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान आया हुआ था. मीटिंग के लिए सभी एक हाल में लगी कुर्सियों पर  बैठे थे. ब्रेक के दौरान कुवैत के एक प्रतिनिधि ने अपना पर्स टेबल पर ही भूल कर चला गया. इसी बीच वहां पर मौजूद पाकिस्तानी अधिकारी ने उस  पर्स  को चुराकर अपने पाकेट में रख लिया.

कुवैत के प्रतिनिधि का वॉलेट (पर्स) चुराने वाले पाकिस्तान के अधिकारी का नाम जरदार हैदर खान है. वह जब टेबल पर पड़े पर्स को चुरा रहा था. शायद उसे नहीं मालूम था कि उसकी यह हरकत  सीसीटीवी में कैद हो रही है. जो बाद में सब को मालूम हो जाएगा. पर्स चोरी होने के बाद कुवैत का प्रतिनिधि ने जब इसकी शिकायत लोगों से किया तो सीसीटीवी चेक करने के बाद मालूम पड़ा कि पाकिस्तान का जरदार हैदर खान नामक अधिकारी ने पर्स चुराया है. सीसीटीव में साफ तौर से वह दिख भी रहा है कि टेबले पर पड़े पर्स को चुरा रहा है. यह भी पढ़े: राफेल सौदे पर बोली रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, कहा-पैसा न बना पाने के कारण कांग्रेस पार्टी परेशान है

सीसीटीवी में रंगे हाथ पकड़ें जाने के बाद पाकिस्तान के नागिरक को पकड़ा लिया गया है. उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इस घटना  के बाद जहां पाकिस्तान का थू -थू हो रहा है. वहीं, पाकिस्तान में दो दिवसीय  बैठक में शामिल होने आए कुवैत  डेलिगेशन के लोग इस अधिकारी के  हरकत को लेकर हैरान है.