ओमान ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया

ओमान (Oman) ने कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) अभियान की शुरुआत की है. अभियान की शुरुआत सभी उड़ानों की नियोजित बहाली और सीमाओं को फिर से खोलने से दो दिन पहले की गई है. यह जानकारी सरकारी मीडिया ने दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मस्कट, 29 दिसंबर : ओमान (Oman) ने कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) अभियान की शुरुआत की है. अभियान की शुरुआत सभी उड़ानों की नियोजित बहाली और सीमाओं को फिर से खोलने से दो दिन पहले की गई है. यह जानकारी सरकारी मीडिया ने दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राज्य मीडिया के हवाले से बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "अभियान का लक्ष्य, पहले चरण में महामारी के लिए सबसे संवेदनशील समूह का वैक्सीनेशन करना है, जिनमें फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, बूढ़े और बुजुर्ग लोग शामिल हैं."

खाड़ी क्षेत्र में कोविड-19 से होने वाली मौत की दूसरी सबसे बड़ी संख्या ओमान में दर्ज की गई है. यह छह गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (GCC) के सदस्य राज्यों में से एक है, जो फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन का उपयोग करके कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू किया है. स्वास्थ्य मंत्री अहमद अल-सैदी ने रविवार को अभियान शुरू होने के तुरंत बाद वैक्सीन लिया. यह भी पढ़ें : Coronavirus Vaccine: अमेरिका ने लॉन्ग-टर्म केयर फैसिलिटीज में COVID-19 वैक्सीनेशन किया शुरू

ओमान में अब तक 128,472 कोरोनावायरस (Coronavirus) मामले और 1,495 मौतें दर्ज की गई हैं. देश ने ब्रिटेन में नोवल कोरोनावायरस के एक वेरिएंट की खोज के मद्देनजर पिछले सप्ताह अपनी भूमि और समुद्री सीमाओं के माध्यम से प्रवेश और निकास पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Share Now

\