Krish Arora IQ: आइंस्टीन और हॉकिंग से भी तेज है 10 साल के कृष अरोड़ा का दिमाग, आईक्यू से दुनिया हैरान
कृष अरोड़ा वेस्ट लंदन के हाउंस्लो में रहते हैं. उनके माता-पिता मौली और निशाल इंजीनियर हैं. कृष ने बेहद कम उम्र में अपनी अद्भुत क्षमताओं का परिचय देना शुरू कर दिया था. 4 साल की उम्र में कृष ने पढ़ना और डेसिमल डिविजन जैसी जटिल गणनाएं करना शुरू कर दिया था.
Krish Arora IQ: प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती, और इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं 10 वर्षीय कृष अरोड़ा. भारतीय मूल के ब्रिटिश लड़के कृष अरोड़ा (Krish Arora) ने अपनी असाधारण बुद्धिमत्ता से दुनियाभर को चौंका दिया है. पूरी दुनिया को जानकार हैरानी हो रही है कि कृष का IQ (इंटेलिजेंस कोशेंट) स्कोर 162 है, जो अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग जैसे महान वैज्ञानिकों से भी ज्यादा है.
जानें कौन हैं कृष अरोड़ा?
कृष अरोड़ा वेस्ट लंदन के हाउंस्लो में रहते हैं. उनके माता-पिता मौली और निशाल इंजीनियर हैं. कृष ने बेहद कम उम्र में अपनी अद्भुत क्षमताओं का परिचय देना शुरू कर दिया था. 4 साल की उम्र में कृष ने पढ़ना और डेसिमल डिविजन जैसी जटिल गणनाएं करना शुरू कर दिया था. 10 साल की उम्र में कृष ने 162 का आईक्यू स्कोर हासिल किया, जिससे वह दुनिया के टॉप 1% इंटेलेक्चुअल्स में शामिल हो गए. वह गणित, शतरंज और पियानो जैसे विषयों में पारंगत हैं.
कृष की असाधारण उपलब्धियां
कृष की गणित और शतरंज में जबरदस्त पकड़ है. कृष ने मात्र चार महीने शतरंज खेलकर अपने कोच को हरा दिया. वह अपने क्लासमेट्स की गणित के होमवर्क में मदद करते हैं. कृष की सिर्फ मैथ और चेस पर ही नहीं, बल्कि लगभग हर विषय और एक्टिविटी पर गजब पकड़ है. कृष अरोड़ा ने सिर्फ 4 साल की उम्र में बिना किसी कठिनाई के पढ़ना और डेसिमल डिविजन करना शुरू कर दिया था. यही नहीं, स्पेलिंग के मामले में भी कृष हमउम्र बच्चों से कहीं आगे है.
कृष को पियानो बजाने में भी महारथ हासिल है. सिर्फ 1.5 साल में ही उन्हें ग्रेड 8 का सर्टिफिकेट मिल चुका है. पियानोवादक के तौर पर कृष को कई अवॉर्ड मिले हैं. उन्हें ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक के ‘हॉल ऑफ फेम’ में भी शामिल किया गया है. उनकी प्रतिभा और आईक्यू को देखते हुए उन्हें MENSA में शामिल किया गया है. यह संस्था दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों को मान्यता देती है.
कृष का सपना है कि वह गणित में अपना करियर बनाएं और नई ऊंचाइयों तक पहुंचे. वह दुनिया के सबसे तेज दिमाग वाले व्यक्तियों की सूची में शीर्ष स्थान पर बने रहना चाहते हैं. उनकी रुचि जटिल गणनाओं और वैज्ञानिक खोजों में है.