Japan Typhoon Nanmadol: जापान की ओर खतरनाक तूफान नैनमाडोल टाइफून तेजी से बढ़ रहा है. जापान के मौसम विभाग ने इन तूफान के कारण भीषण तबाही की चेतावनी दी है.
जापान के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि बेहद खतरनाक नैनमाडोल टाइफून जापान के एक दूरस्थ द्वीप मिनामी डाइटो से करीब 270 किलोमीटर दूरी तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने रविवार को इस तूफान के जापान के समुद्री तट से टकराने की आशंका व्यक्त की है. चेतावनी दी गयी है इस तूफान की वजह से बड़ी संख्या में घर तबाह हो सकते हैं.
It’s incredible how something that seems so beautiful from space can be so terrible on Earth…Praying for the safety of those in the path of Typhoon Nanmadol. pic.twitter.com/4xambFgtj6
— Bob “Farmer” Hines (@Astro_FarmerBob) September 17, 2022
तूफान के दौरान क्यूशू के दक्षिण कोगोशिमा क्षेत्र में तेज बारिश तो होगी ही, तेज हवाएं चलने के साथ कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं. उन्होंने साफ कहा कि यह बेहद खतरनाक तूफान है, इसीलिए कोगोशिमा क्षेत्र में सर्वाधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है.
सार्वजनिक प्रसारक एनएचके-वर्ल्ड जापान के अनुसार, रविवार को इस क्षेत्र में आने वाले एक शक्तिशाली तूफान के पूर्वानुमान से पहले दक्षिण-पश्चिमी जापान में लगभग दो मिलियन लोगों को निकालने का आदेश दिया गया है.
Getting lashed by an heavy rain band near Ibusuki #japan #typhoon #Nanmadol pic.twitter.com/NovPq5Hshc
— James Reynolds (@EarthUncutTV) September 18, 2022
एनएचके ने बताया, "मौसम अधिकारियों ने कागोशिमा प्रान्त के लिए हिंसक हवाओं, ऊंची लहरों और तूफान के लिए एक आपातकालीन चेतावनी जारी की है."
965,000 घरों के निवासियों को मियाज़ाकी, कागोशिमा और अमाकुसा के समुद्र तटीय शहरों में खाली करने का आदेश दिया गया है. एनएचके ने बताया कि क्यूशू द्वीप पर निशिनोमोटे शहर में 14,000 से अधिक लोगों को जापान के आपदा चेतावनी पैमाने पर उच्चतम स्तर पांच अलर्ट जारी किया गया था.