नहीं मरा IS चीफ अबू बकर! ऑडियो जारी कर कहा- अल्लाह जिहादयों की परीक्षा ले रहा है
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मुखिया अबू बकर अल-बगदादी का एक नया ऑडियो टेप सामने आया है. बुधवार को जारी हुआ यह ऑडियो टेप करीब 55 मिनट का है. लंबे वक्त के बाद अबू बकर का टेप सामने आने से सभी हैरान है.
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मुखिया अबू बकर अल-बगदादी का एक नया ऑडियो टेप सामने आया है. बुधवार को जारी हुआ यह ऑडियो टेप करीब 55 मिनट का है. लंबे वक्त के बाद अबू बकर का टेप सामने आने से सभी हैरान है. क्योकि अब तक दावा किया जा रहा था कि अबू बकर सैन्य कार्यवाही में मर चूका है. ऑडियो में बगदादी लोगों से जिहाद के लिए एकजुट होने को कह रहा है. इसके साथ ही उसने कहा कि जिन लोगों ने हमारे खिलाफ अभियान चलाया और हमे नुकसान पहुंचाया है अल्ला उनका फैसला करेगा.
बुधवार को ईद अल-अजहा के मौके पर आईएस के मीडिया विंग अल-फुरकान द्वारा जारी हुए इस कथित ऑडियो संदेश में बगदादी ने कहा 'आप सब एकजुट रहें और हिम्मत नहीं हारें क्योंकि अल्लाह हमारी परीक्षा ले रहा है.' बगदादी ने रूस और अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि जिहादियों ने उनके लिए भयावहता की तैयारी की है.
सीएनएन के मुताबिक, बगदादी इस ऑडियो में कह रहा है कि उसके समर्थकों की भय और भूख से परीक्षा ली जा रही है लेकिन खुशखबरी उन्हें ही मिलेगी जो सब्र के साथ इसका सामना करेंगे. बगदादी ने संदेश में कहा 'एक सच्चे मुजाहिदीन के लिए इस बात पर जीत या हार निर्भर नहीं करती है कि उसके कब्जे में कितने शहर, मिसाइलें हैं या फिर स्मार्ट बॉम्ब हैं. अल्लाह पर आपको कितना भरोसा है ये इसपर निर्भर करता है. अल्लाह की रहमत से खलीफा बना रहेगा.’
हालांकि, अभी तक बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस ऑडियो में बगदादी की आवाज है या नहीं. बगदादी का आखिरी संदेश पिछले साल 28 सितंबर को जारी किया गया था. गौरतलब है कि कई बार बगदादी की मौत की खबरें सामने आती रही है. फिलहाल आईएस अपने मूल स्थान पर खत्म होने की कगार पर है. सीरिया और इराक में अधिकांश क्षेत्र उसके कब्जे से निकाला जा चुका है. पिछले साल उसे अपने गढ़ रक्का और मोसुल से बाहर कर दिया गया था.