भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर इमरान खान ने कही ये बात
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि जिन्होंने युद्ध शुरू किया उन्हें नहीं पता था कि यह कहां समाप्त होगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीवी पर दिए अपने संबोधन में दावा किया, दो भारतीय मिग विमानों ने नियंत्रण रेखा पार की और उन्हें मार गिराया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व इतिहास में हुए सभी युद्धों में मिसकैलकुलेशन हुआ है. जिन्होंने युद्ध शुरू किया उन्हें नहीं पता था कि यह कहां समाप्त होगा. इसलिए मैं भारत से पूछना चाहता हूं कि दोनों देशों के पास जो हथियार हैं उसमें होने वाली मिसकैलकुलेशन को हम सहने को तैयार हैं?
इमरान खान ने कहा कि अगर युद्ध होता है तो यह न मेरे कंट्रोल में होगी और न ही नरेंद्र मोदी के. अगर आप आतंकवाद पर किसी तरह की बातचीत करना चाहते हैं तो हम तैयार हैं. बेहतर समझदारी होनी चाहिए. हमें बैठकर बात करनी चाहिए.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसने अपने हवाई क्षेत्र में दो भारतीय सैन्य विमानों को मार गिराया और दो पायलटों को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच दोनों परमाणु शक्तियों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उसने वायुक्षेत्र को नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया गया है. एक पायलट घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे को कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्रवक्ता ने गिरफ्तार पायलटों से मिली सामग्री और दस्तावेज भी दिखाए हैं.
पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी 46 सेकंड के एक वीडियो में आंखों पर पट्टी बांधे एक व्यक्ति नजर आ रहा है और दावा किया गया है कि यह व्यक्ति भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन हैं. वीडियो में व्यक्ति यह कहता नजर आ रहा है, ‘मैं भारतीय वायुसेना का एक अधिकारी हूं. मेरा सर्विस नंबर 27981 है.’ हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है. यह भी पढ़ें-
उधर, दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के आतंक विरोधी अभियान की प्रतिकिया में पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों पर निशाना बनाया लेकिन उनकी कोशिशों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया हालांकि इस कार्रवाई में एक भारतीय पायलट “लापता” है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के मुताबिक लापता भारतीय वायुसेना का पायलट उनकी हिरासत में है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हम इसकी सत्यता जांच रहे हैं.'
भाषा इनपुट