Israel Hamas War: 'हमास ने बंधकों को गाजा लाने के लिए आतंकियों को अपाॅर्टमेंट व 10 हजार डॉलर की पेशकश की थी'

एक इजरायली सुरक्षा एजेंसी ने हमास के नुखबा बल के गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे का हवाला देते हुए कहा है कि हमास अपने आतंकवादियों को एक बंधक को गाजा में लाने के लिए 10 हजार डॉलर नकद और एक अपाॅर्टमेंट की पेशकश कर रहा था.

(Photo Credits Twitter)

तेल अवीव, 24 अक्टूबर : एक इजरायली सुरक्षा एजेंसी ने हमास के नुखबा बल के गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे का हवाला देते हुए कहा है कि हमास अपने आतंकवादियों को एक बंधक को गाजा में लाने के लिए 10 हजार डॉलर नकद और एक अपाॅर्टमेंट की पेशकश कर रहा था. इजराइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने सोमवार को एक संयुक्त बयान में गिरफ्तार आतंकवादियों द्वारा पूछताछ के दौरान किए गए खुलासे साझा किए.

आतंकवादियों को अधिक से अधिक लोगों को निशाना बनाने और इलाके पर कब्ज़ा करने का निर्देश दिया गया था. जांचकर्ताओं ने कहा कि बच्चों और बुजुर्ग महिलाओं का अपहरण उनकी प्राथमिकता थी. आतंकवादियों ने एजेंसियों को बताया कि उन्हें बुजुर्गों और बच्चों सहित नागरिकों को मारने और अपहरण करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे. यह भी पढ़ें :Bangladesh Train Accident Video: बांग्लादेश के ढाका में बड़ा हादसा, दो ट्रेनों की टक्कर में 20 लोगों की मौत, 50 घायल- VIDEO

शिन बेट के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादियों ने उस दिन के हमले के साथ-साथ भविष्य में होने वाले हमलों के तौर-तरीकों की जानकारी प्रदान की. बयान में कहा गया है कि जब इन लोगों को हत्याओं के लिए इजराइली क्षेत्र में भेजा गया था, तो हमास के नेता गाजा में सुरक्षित ठिकानों पर बैठे थे.

Share Now

\