पाकिस्तान की हुई बेज्जती! Google में भिखारी सर्च करने पर फिर दिख रहे है इमरान खान
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल (Google) एक बार फिर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भिखारी के तौर पर दिखा रहा है. दरअसल गूगल में भिखारी (Bikhari) शब्द सर्च करने पर इमरान खान की तस्वीर रिजल्ट के तौर पर आ रही है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब गूगल पर पाक पीएम की इतनी बड़ी बेज्जती हो रही हो.
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल (Google) एक बार फिर से पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को भिखारी (Beggar) के तौर पर दिखा रहा है. दरअसल गूगल में भिखारी (Bikhari) शब्द सर्च करने पर इमरान खान की तस्वीर रिजल्ट के तौर पर आ रही है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब गूगल पर पाक पीएम की इतनी बड़ी बेज्जती हो रही हो. इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में भी गूगल इसी वजह से सुर्खियों में था. हालांकि तब पाकिस्तान ने इस बारे में गूगल में शिकायत भी की थी.
भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान फिलहाल धारा 370 को मुद्दा बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे है. हालांकि हर जगह उन्हें मुंह की खानी पड़ी है. मौजूदा समय में पाकिस्तान की वित्तीय हालत खस्ताहाल है. आलम यह है कि उसके खजाने में विदेशी पूंजी भंडार इतनी बची है कि महज कुछ महीनों के निर्यात के काम आ सकता है. साथ ही मंहगाई चरम पर है. इसके बावजूद पाकिस्तान के तमाम नेता और सैन्य अधिकारी भारत को युद्ध की गीदड़भभकी दे रहे है.
यह भी पढ़े- पाकिस्तान ने Google से पूछा- उर्दू में भिखारी लिखने पर क्यों दिखाई इमरान खान की फोटो?
गूगल पर 'भिखारी’ सर्च करने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की मॉर्फ्ड तस्वीर रिजल्ट के तौर पर आ रही है. कुछ तस्वीरों में इमरान फटे-पुराने कपड़े पहने हुए दिख रहे है. एक अन्य तस्वीर में वह हाथ में कटोरा लिए नजर आ रहे हैं. इस वजह से इमरान सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे है और लोग जमकर उनका मजाक उड़ा रहे है.
Twitter पर उड़ रहा है मजाक-
ट्विट पढ़कर हंस पड़ेंगे आप-
कुछ समय पहले गूगल पर इडियट लिखकर सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर दिखाई पड़ती थी. जानकारों की मानें तो ऐसा तकनीकी आधार पर हो रहा है. यह कोई जानबूझकर नहीं कर रहा है. बता दें कि गूगल पर जब कोई यूजर कुछ लिखता है तो वह एल्गोरिथम के आधार पर सर्च करके उसका परिणाम दिखाता है. गूगल के मुताबिक इसमें कोई मानव हस्तक्षेप नहीं हो सकता.