गूगल ने हैंडवाशिंग के चिकित्सीय लाभों को दुनिया के सामने लाने वाले डॉ इग्नाज सेमेलवाइस को किया याद, सिखाया कैसे धोएं हाथ- देखें Video
हैंडवाशिंग के चिकित्सीय लाभों की खोज हंगेरियन फिजिशियन डॉ इग्नाज सेमेलवाइस ने की थी. गूगल ने आज का डूडल डॉ इग्नाज सेमेलवाइस (Ignaz Semmelweis) को समर्पित किया है.
गूगल (Google) ने आज के डूडल (Doodle) में उस विशेष व्यक्ति को याद किया है जिन्होंने सबसे पहले हैंडवाशिंग (Hand Washing) के चिकित्सीय लाभों को दुनिया के सामने लाया. आज के समय में सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हाथ धोना कितना गुणकारी है और इससे हम कितनी गंभीर बीमारियों से खुद का बचाव कर सकते हैं. लेकिन हम से यह कितने लोगों को पता है कि दुनिया को हैंडवाशिंग के गुणों के बारे में किसने बताया. हैंडवाशिंग के चिकित्सीय लाभों की खोज हंगेरियन फिजिशियन डॉ इग्नाज सेमेलवाइस ने की थी. गूगल ने आज का डूडल डॉ इग्नाज सेमेलवाइस (Ignaz Semmelweis) को समर्पित किया है.
साल 1847 में इसी दिन, डॉ इग्नाज सेमेलवाइस को वियना जनरल अस्पताल के प्रसूति क्लिनिक में मुख्य निवासी नियुक्त किया गया था, जहां उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि हाथ धोना कितना जरुरी है. उन्होंने प्रसूति क्लिनिक के डॉक्टरों को बताया कि उन्हें अपने हाथों को कीटाणुरहित करना चाहिए जिससे बिमारियों का संक्रमण कम होगा.
डॉ इग्नाज सेमेलवाइस का जन्म 1 जुलाई 1818 को हंगरी के बुडा (अब बुडापेस्ट के नाम से जाना जाता है) में हुआ था. सेमेलवाइस का निधन एक मानसिक अस्पताल में हुआ था. डॉ इग्नाज सेमेलवाइस को 'संक्रमण नियंत्रण के पिता' ( Father of Infection Control) के तौर पर जाना जाता है. डॉ इग्नाज सेमेलवाइस ने वियना विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर वियना जनरल अस्पताल में अपना कार्यकाल शुरू किया तो उस समय Childbed Fever का संक्रमण था जो पूरे यूरोप में उच्च मृत्य दर का कारण बना हुआ था.
डॉ इग्नाज सेमेलवाइस ने Childbed Fever के फैलने के कारणों का पता लगाया और जांच में उन्होंने पाया कि यह वायरस डॉक्टरों के द्वारा ही माताओं तक पहुंच रहा है, और इसका कारण है डॉक्टरों का हाथ न धोना. जिसके बाद उन्होंने सभी डॉक्टरों को बताया कि वे हाथ धोकर ही किसी भी प्रकार का इलाज करें जिससे संक्रमण नहीं फैले. इसके बाद Childbed Fever के संक्रमण की दरें कम होने लगीं.
गूगल से सीखें कैसे धोएं हाथ-
गूगल ने अपने आज के डूडल में हाथ को अच्छी तरह से धोने का तरीका भी बताया है. इसमें बताया गया है कि हमें पूरे एक मिनट तक अपने हाथों को हैंडवाश से अच्छे से साफ करना चाहिए. गूगल ने बताया है कि हथेली , उंगलियों, नाखूनों सबको हैंड वाश से अच्छे से साफ करना चाहिए. इससे हम कई तरह की संक्रमण वाली बीमारियों से बच सकते हैं.
आज के समय में जब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है ऐसे समय में सभी को यह वीडियो देखना चाहिए और जानना चाहिए कि हाथों को धोने का सही तरीका क्या है जिससे संक्रमण न फैले और स्वच्छता बनी रहे.