वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के आंकड़े 7.67 करोड़ से अधिक हुए

वैश्विक (Global) स्तर पर कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 7.67 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 16.9 लाख से अधिक हो गई है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

वाशिंगटन, 21 दिसंबर : वैश्विक (Global) स्तर पर कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 7.67 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 16.9 लाख से अधिक हो गई है. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University) ने सोमवार को दी.

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (Case) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमण के मामले और मृत्यु दर क्रमश: 76,789,781 और 1,692,578 हैं. सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, यहां 17,840,000 मामले और 317,667 मौतें दर्ज की गई हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19 Vaccine Updates: स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया भारत में कोरोना वैक्सीन देने का पूरा प्लान, जनवरी से शुरू हो सकता है टीकाकरण

अमेरिका के बाद संक्रमण के मामलों में भारत 10,031,223 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 145,477 है. सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,238,600), रूस (2,821,125), फ्रांस (2,529,756), ब्रिटेन (2,046,161), तुर्की (2,024,601), इटली (1,953,185), स्पेन (1,797,236), अर्जेंटीना (1,541,285) हैं. ), जर्मनी (1,514,780), कोलम्बिया (1,507,222), मेक्सिको (1,320,545), पोलैंड (1,202,700) और ईरान (1,158,384) है. यह भी पढ़ें : Corona Pandemic: कोरोना महामारी के दौर में छात्रों को चिड़चिड़ापन, बेचैनी व घबराहट से बचाने की पहल शुरू

वहीं मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजीस 186,764 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (118,202), इटली (68,799), ब्रिटेन (67,503), फ्रांस (60,665), ईरान (53,625), रूस (50,242), स्पेन (48,926), अर्जेंटीना (41,813), कोलंबिया (40,475), पेरू (37,034), जर्मनी (26,254), पोलैंड (25,397) और दक्षिण अफ्रीका (24,691) हैं.

Share Now

\