चीन में कोरोनावायरस का कहर, ईरान में 2 की मौत, इजराइल में आया पहला मामला सामने
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

चीन: कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर चीन (China) में जारी है. वहीं शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा एक रिपोर्ट जारी कर कहा गया कि चीन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,236 हो गई, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 75,465 तक पहुंच गई. वहीं इस बीमारी का कहर दूसरे अन्य देशों में भी देखा जा रहा है. ईरान से खबर है कि कोरोनावायरस के 13 नए मरीजों में से दो की मौत हो गई है. कोरोनावायरस के चपेट में इजराइल (Israel) भी आ गया है. इस देश में कोरोनावायरस का पहला संदिग्ध पाया गया है.

वहीं कोरोनोवायरस को लेकर समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से गुरुवार को 889 नए कन्फर्म मामलों और 118 लोगों की मौत की सूचना मिली. मौतों में 115 हुबेई प्रांत में और एक-एक झेजियांग, चोंगकिंग और युन्नान में हुईं. यह भी पढ़े: कोरोनावायरस का प्रकोप: 24 घंटे में 143 मरीजों की मौत, चीन में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 1,600 के पार

इजराइल में आया पहला मामला सामने:

ईरान में कोरोनावायरस से 2 की मौत

बता दें कि कोरोनोवायरस को रोकथाम के लिए चीन लगातार कोशिश कर रहा है. लेकिन लोग इसके चपेट में लगातार आते ही जा रहे है. जिसकी वजह से हर दिन चीन से मरने वालों के साथ हे नए मामले सामने आ रहे है. खबरों की माने तो चीन के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 42,056 मरीजों में से 8,979 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और अन्य 2,018 की हालत नाजुक है. (इनपुट आईएएनएस)