Farmers Protests: किसान आंदोलन को लेकर UN मानवाधिकार का ट्वीट, प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ अधिकतम संयम बरते अधिकारी

किसान आंदोलन को लेकर UN मानवाधिकार का ट्वीट, संयम बरतने को लेकर कही यह बात

किसान आंदोलन (Photo Credits: PTI)

Farmers Protests: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन हर एक दिन भड़कता ही जा रहा है. सरकार के विरोध में किसानों का यह आंदोलन आज यानि शनिवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर पूरे देश में चक्का जाम होने जा रहा है. उनका यह चक्का दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा. किसानों के इस आंदोलन को लेकर पॉप स्टार रिहाना, एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट के बाद विदेशो में भी इसकी चर्चा जोरो पर है. लोग इस पर ट्वीट कर अपना समर्थन जाता रहे हैं. किसानों के आंदोलन को लेकर शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने एक ट्वीट किया.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार (UN Human Rights) ने ट्वीट कर लिखा, हम भारत में अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों से कहना चाहते हैं कि किसानों के आंदोलन को लेकर में वे अधिकतम संयम बरतें. अभिव्यक्ति के अधिकार को शांतिपूर्ण तरीके से ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से संरक्षित किया जाना चाहिए. वहीं आगे कहा गया यह जरूरी है कि सभी के मानवाधिकारों की रक्षा करते हुए उचित समाधान निकालना महत्वपूर्ण हैं. यह भी पढ़े: Farmers Protest: विदेशी हस्तियों के ट्वीट पर गृह मंत्री अमित शाह का जवाब, कहा- कोई प्रोपगेंडा देश की एकता को तोड़ नहीं सकता 

किसान आंदोलन पर UN मानवाधिकार का ट्वीट:

भारत में पिछले दो महिने से ज्यादा समय से जारी किसानों का यह आंदोलन विदेश में भी चर्चा हो रही हैं. इस पर जमकर बहस भी हो रही है. यही वजह है कि अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने इसको लेकर अपना समर्थन जताया. इसके बाद से ही विदेशी हस्तियां लगातार किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रख रहे हैं.

हालांकि विदेशी हस्तियों के ऐसे ट्वीट पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जवाब देते हुए कहा कि कोई प्रोपगेंडा देश की एकता को तोड़ नहीं सकता. कोई भी दुष्प्रचार भारत को ऊंचाइयों तक जाने से नहीं रोक सकता. प्रोपेगैंडा नहीं केवल 'प्रगति' ही भारत के भाग्य का फैसला कर सकती है. भारत प्रगति के लिए एकजुट है एक साथ खड़ा है.

 

Share Now

Tags

Agriculture minister Bharatiya Kisan Union Central Government Farmers farmers protest Farmers Protests Harayana Maximum Restraint Narendra Singh Tomar Punjba Rakesh Tikait UN HUMAN RIGHTS Uttar Pradesh अखिल भारतीय किसान महासंघ अखिल भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति अध्यक्ष जेपी नड्डा अमित शाह आंदोलन उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा उत्तराखंड एआईएफयू एआईकेएम एआईकेएससीसी एपीएमसी एमएसपी करनाल रोड कर्नाटक किसान किसान आंदोलन किसान नेता कृषि कानून कृषि बिल कृषि बिल 2020 कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र सरकार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ दिल्ली नरेंद्र सिंह तोमर पंजाब भारत बंद राकेश टिकैत विज्ञान भवन संयम संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद हन्नान मोल्लाह हरियाणा

\