Ex-Russian Spy Aliia Roza: 'स्पाई एजेंट बनाकर सालों तक किया गया यौन शोषण', पूर्व रूसी जासूस अलीया रोज़ा का सनसनीखेज खुलासा

रूस की पूर्व महिला जासूस आलिया रोजा ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. टेंडरफुट टीवी और आईहार्टपॉडकास्ट के पॉडकास्ट, “टू डाई फॉर” में उन्होंने बताया कि कैसे अपने टारगेट को रिझाने के लिए उन्हें आरोपियों के साथ शारीरिक संबंध तक बनाने पड़ते थे.

Photo- instagram/@aliiaroza

Ex-Russian Spy Aliia Roza: रूस की पूर्व महिला जासूस आलिया रोजा ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. टेंडरफुट टीवी और आईहार्टपॉडकास्ट के पॉडकास्ट, “टू डाई फॉर” में उन्होंने बताया कि कैसे अपने टारगेट को रिझाने के लिए उन्हें आरोपियों के साथ शारीरिक संबंध तक बनाने पड़ते थे. वह इस काम में इतनी माहिर थीं कि उन्हें  'मास्टर मैनिपुलेटर' की उपाधि मिल चुकी थी. हालांकि, बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उसका यौन शोषण किया जा रहा था.

आलिया के मुताबिक, FSB की तरफ से 18 साल की उम्र में ही उन्हें मार्शल आर्ट और पुरुषों को सिड्यूस करने की ट्रेनिंग दी गई. इसके बाद उन्हें सेक्स प्रोग्राम का हिस्सा बना दिया गया.

ये भी पढ़ें: Russia-Europe Relations: रूस ने यूरोप से संबंध बहाल होने की संभावना को नकारा, कहा- पिछले अनुभवों को नहीं भूलेंगे

पूर्व रूसी जासूस अलीया रोज़ा का सनसनीखेज खुलासा

रूस छोड़कर अमेरिका में रह रही 36 साल की आलिया रोजा ने बताया कि उन्होंने स्पाई एजेंट बनकर लंबा समय बिताया है. दरअसल, उनके पिता रूस की सेना में एक बड़े अफसर थे, जिन्होंने आलिया को स्पाई एजेंट बनने के लिए मजबूर किया. आलिया अपने देश के लिए यह सब करने लगीं. इसी दौरान उन्हें एक शख्स से प्यार हो गया. लेकिन, एजेंसी कभी नहीं चाहती कि उनके लिए काम कर रहे जासूस किसी से प्यार करें, घर बसाएं या बच्चे पैदा करें. इसी वजह से उन्हें अपने काम से नफरत होन लगी थी.

आलिया बताती हैं कि जब मैं किसी की जान बचाती थी, तो मुझे अच्छा लगता था. मैंने खुद से कभी नहीं पूछा कि मुझे कैसा महसूस होता है जब पुरुष लगातार मेरा बलात्कार करते हैं. वह खुद को टूटे हुए खिलौने की तरह महसूस करती थीं, जिसका इस्तेमाल सेक्स के लिए किया जाता था.

आलिया ने बताया कि बच्चे पैदा करना चाहती थीं और घर बसाना चाहती थीं. इसीलिए वह काम छोड़कर अपने छोटे बेटे के साथ मास्को से भाग गई थीं. वह अपना जीवन उस चीज के लिए बलिदान देकर नहीं बिताना चाहती, जिस पर उन्हें  मुझे विश्वास नहीं है.

Share Now

\