PAK Election Rigging: पाकिस्तान चुनाव में धांधली के मिले सबूत! विरोध में रावलपिंडी डिवीजन के कमिश्नर ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान में रावलपिंडी डिवीजन के कमिश्नर लियाकत अली चट्टा ने शनिवार को चुनाव में धांधली के विरोध में पद से इस्तीफा दे दिया.

Commissioner Liaqat Ali Chatta

रावलपिंडी, 17 फरवरी: पाकिस्तान में रावलपिंडी डिवीजन के कमिश्नर लियाकत अली चट्टा ने शनिवार को चुनाव में धांधली के विरोध में पद से इस्तीफा दे दिया. लियाकत अली ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने स्वीकार किया कि रावलपिंडी डिवीजन में 'धांधली' हुई और इसकी जिम्मेदारी ली.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लियाकत अली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने दावा किया, "हम हारे हुए लोगों को 50,000 वोटों के अंतर से विजेताओं में बदल देते हैं. मैंने रावलपिंडी डिवीजन के लोगों के साथ अन्याय किया." उन्होंने कहा, ''मैं अपने डिवीजन के रिटर्निंग अधिकारियों से माफी मांगता हूं. उनके अधीनस्थ इस बात को लेकर रो रहे थे कि उन्हें क्या करने का निर्देश दिया गया था.''

लियाकत अली ने दावा किया कि आज भी चुनाव कर्मचारी मतपत्रों पर फर्जी मोहर लगा रहे हैं. जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा, "हमने देश के साथ अन्याय किया, मुझे रावलपिंडी के कचहरी चौक पर फांसी दी जानी चाहिए." अधिकारी ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया और विदेशी पाकिस्तानियों के दबाव में थे. उन्होंने आज सुबह आत्महत्या का भी प्रयास किया.

Share Now

\