Russia को तगड़ा झटका! रूसी तेल के आयात में 90% की कटौती करेगा यूरोपियन यूनियन, यूक्रेन को देगा 9 अरब यूरो
व्लादिमीर पुतिन और वोलोदिमिर जेलेंस्की (Photo Credits: Instagram)

Ukraine-Russia Conflict: यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं ने सोमवार को रूस पर नए प्रतिबंधों के हिस्से के रूप में साल के अंत तक ईयू (European Union) में रूसी तेल के अधिकांश आयात को प्रतिबंधित करने को लेकर सहमति जताई है. यूक्रेन को नयी वित्तीय मदद देने के लिए लंबे समय से लंबित पैकेज पर केंद्रित एक शिखर सम्मेलन में यह फैसला किया गया. इसके तहत यूरोपियन यूनियन यूक्रेन को 9 अरब यूरो की आर्थिक मदद देगा. Russia-Ukraine War: तुर्की ने NATO में शामिल होने को लेकर फिनलैंड और स्वीडन को दी चेतावनी, रूस ने कहा- हमें कोई दिक्कत नहीं

प्रतिबंध में समुद्र के रास्ते लाया जाने वाला रूसी तेल भी शामिल है, जिससे पाइपलाइन द्वारा आयात के लिए अस्थायी छूट भी मिलती है. इस फैसले पर आम सहमति के लिए हंगरी की मंजूरी महत्वपूर्ण थी. यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि समझौते में रूस से आयात किया जाने वाला दो-तिहाई से अधिक तेल शामिल है.

यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि दंडात्मक कदम ‘‘वर्ष के अंत तक रूस से ईयू के लिए तेल आयात में प्रभावी रूप से लगभग 90 प्रतिशत की कटौती करेगा.’’

मिशेल ने बताया कि नेता युद्धग्रस्त देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए यूक्रेन को नौ अरब यूरो की सहायता देने पर भी सहमत हुए हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह राशि किस रूप में दी जाएगी.