तुर्की में भूकंप (Turkey) की विनाशलीला से हर कोई थर्रा गया. चारो तरफ चिखोंपुकार मची थी. हर तरफ मलबे का ढेर लगा हुआ था. जहां कभी हंसी और खिलखिलाहटें गूंजा करती थी उस जगह मातम पसर गया. तुर्की मीडिया की माने तो इस भूकंप (Powerful Earthquake) के कारण तकरीबन अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग घायल बताये जा रहे हैं. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.0 मापी गई है. माना जा रहा है कि मलबो को हटाने के दौरान संख्या और भी बढ़ सकती है. भूकंप के कारण सबसे ज्यादा तबाही तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमिर (Izmir) में हुई है. जहां पर कई बड़ी इमारतें जमीदोज हो गईं. इसके अलावा यूनान के सामोस में भी भूकंप के कारण नुकसान हुआ है.
लोगों को बचाने और मलबे को हटाने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. बड़ी संख्या में रेस्क्यू टीम लगी हुई हैं. शहर इजमिर में कई बड़ी इमारते गिर गई है, जिसका मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी तुर्की भूकंप की विनाशलीला देख चुकी है. साल 1999 में भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई थी कि उसमें 17000 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इससे पहले भूकंप के कारण जनवरी में तुर्की के सिव्रीस में भूकंप आने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 1600 से अधिक लोग घायल हो गए थे. यह भी पढ़ें:- इदलिब में दर्जनों विद्रोहियों पर रूस ने किया हवाई हमला, तुर्की ने की आलोचना.
बता दें कि हादसे के बाद तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फखरुद्दीन ख्वाजा ने ट्वीट कर कहा था कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 चिकित्सा बचाव टीमें इजमिर में काम में जुटी हैं. आपता एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि कम से कम 12 इमारतों में खोल एवं बचाव कार्य चल रहा है. विभाग ने कहा कि भूकंप का केन्द्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था.