Trump Supports Hindus! हिंदुओं पर हमले बर्दाश्त नहीं! बांग्लादेश पर भड़के ट्रंप, कहा- दोस्त PM मोदी के साथ मिलकर करेंगे काम

Trump Condemns Attacks On Hindus: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्रबल उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के मौके पर एक खास संदेश दिया. ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदू, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा और लूटपाट की घटनाओं की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, "इस तरह की बर्बर हिंसा मेरे कार्यकाल में कभी नहीं होती. कमला और जो (बाइडन) ने अमेरिका और विश्वभर के हिंदुओं की अनदेखी की है. उनका प्रशासन इज़राइल से लेकर यूक्रेन और हमारे दक्षिणी सीमा तक हर जगह विफल साबित हुआ है. लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और शक्ति के जरिए शांति लाएंगे."

अमेरिकी हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा पर जोर 

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि वह अमेरिकी हिंदुओं को 'कट्टरपंथी वामपंथ' के खिलाफ होने वाले धार्मिक भेदभाव से बचाएंगे. उन्होंने कहा, "हम आपकी आज़ादी के लिए लड़ेंगे. मेरे प्रशासन के दौरान हम भारत के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत करेंगे और अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करेंगे."

छोटे व्यवसायों और अर्थव्यवस्था पर भी बोले 

डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की नीतियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "कमला हैरिस आपकी छोटी व्यवसायों को ज्यादा नियमों और उच्च करों से खत्म कर देंगी. इसके विपरीत, मैंने करों में कटौती की, नियमों में ढील दी, अमेरिकी ऊर्जा को बढ़ावा दिया और इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाई. हम इसे फिर से, पहले से भी बड़े और बेहतर तरीके से करेंगे और अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे."

दिवाली की शुभकामनाएं 

अपने संदेश के अंत में ट्रंप ने कहा, "सभी को दिवाली की शुभकामनाएं. मैं उम्मीद करता हूं कि यह प्रकाश पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय लाए!"

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024

5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. व्हाइट हाउस की दौड़ अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर है. राष्ट्रपति पद जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को 538 में से 270 इलेक्टोरल वोट की आवश्यकता होती है.