पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन हुआ हैक, लहराया भारतीय तिरंगा, देखें वीडियो

पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज चैनल डॉन को रविवार यानि आज दोपहर करीब 3:30 बजे हैकर्स ने हैक कर लिया. इस दौरान टीवी के स्क्रीन पर अचानक से भारतीय तिरंगा लहराने लगा जिसपर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे का मैसेज भी लिखा हुआ था. अचानक से इस घटना के बाद वहां के लोग अचंभित हो गए.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन पर दिखा भारतीय तिरंगा (Photo Credits: Screengrab/Twitter)

इस्लामाबाद: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के प्रमुख न्यूज चैनल डॉन (Dawn) को रविवार यानि आज दोपहर करीब 3:30 बजे हैकर्स ने हैक कर लिया. इस दौरान टीवी के स्क्रीन पर अचानक से भारतीय तिरंगा लहराने लगा जिसपर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे (Happy Independence Day) का मैसेज भी लिखा हुआ था. अचानक से इस घटना के बाद वहां के लोग अचंभित हो गए. इस वाकये के कुछ देर बाद लोगों को पता चला की चैनल को हैकर्स ने हैक कर लिया था.

इस घटना के बाद डॉन न्यूज चैनल ने अपना बयान जारी करते हुए बताया है कि रविवार यानि आज डॉन न्यूज हमेशा की तरह प्रसारित हो रहा था, लेकिन इसी दौरान अचानक से भारतीय तिरंगा और हैप्पी इंडिपेंडेंस डे मैसेज स्क्रीन पर चल रहे वाणिज्यिक पर दिखाई देने लगा जो महज कुछ देर के लिए रहा और फिर गायब हो गया. हम इस पुरे मामले की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- विदेश की खबरें | पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 553 नए मामले, कुल मामले बढ़ कर 2,79,669 हुए

बता दें कि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि चैनल पर यह विडियो कितने समय तक प्रसारित हुआ है. इस बीच डॉन न्यूज ने ऊर्दू में ट्वीट कर कहा है कि डॉन प्रशासन ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है और अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचते ही अपने दर्शकों को सूचित करेगी.

Share Now

\