Coronavirus Vaccine Update: पाकिस्तान में अगले 6 महीनों में COVID19 के वैक्सीन आने के आसार, कुल संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 319,317

पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के एक अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि देश में अगले छह महीनों में नोवल कोरोना वायरस की एक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ एंटीबॉडी भी तैयार की है.

वैक्सीन (Photo Credits: PTI)

इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर: पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के एक अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि देश में अगले छह महीनों में नोवल कोरोना वायरस (Coronavirus) की एक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ एंटीबॉडी भी तैयार की है. उन्होंने कहा, "इस समय वैश्विक स्तर पर 15 वैक्सीन अपने तीसरे चरण के परीक्षण की प्रक्रिया से होकर गुजर रहे हैं, जिनमें से 11 स्पाइक प्रोटीन को ही टारगेट करते हैं."

अधिकारी ने कहा कि जिंदगी की रक्षा करने की दिशा में भले ही यह वैक्सीन प्रभावी न हो, इसके लिए हर साल एक एनर्जी बूस्टर की जरूरत पड़ सकती है. रविवार को ट्विटर पर योजना, विकास और विशेष पहल मंत्री असद उमर ने कहा कि पाकिस्तान में पिछले छह महीनों से सकारात्मक मामलों में 2 प्रतिशत की दर से कमी आई है, जिसमें अभी और सुधार देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय ने सार्वजनिक कोष के उपयोग को लेकर PM इमरान को जारी किया नोटिस

डॉन न्यूज से बात करते हुए उमर ने कहा कि महामारी जब अपने चरम पर थी, उस वक्त सकारात्मकता दर 23 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जबकि यह न्यूनतम 1.7 फीसदी थी. पाकिस्तान में अभी कुल मामलों की संख्या 319,317 है, जबकि अब तक 6,580 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\