Coronavirus Vaccine Update: पाकिस्तान में अगले 6 महीनों में COVID19 के वैक्सीन आने के आसार, कुल संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 319,317

पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के एक अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि देश में अगले छह महीनों में नोवल कोरोना वायरस की एक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ एंटीबॉडी भी तैयार की है.

वैक्सीन (Photo Credits: PTI)

इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर: पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के एक अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि देश में अगले छह महीनों में नोवल कोरोना वायरस (Coronavirus) की एक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान ने स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ एंटीबॉडी भी तैयार की है. उन्होंने कहा, "इस समय वैश्विक स्तर पर 15 वैक्सीन अपने तीसरे चरण के परीक्षण की प्रक्रिया से होकर गुजर रहे हैं, जिनमें से 11 स्पाइक प्रोटीन को ही टारगेट करते हैं."

अधिकारी ने कहा कि जिंदगी की रक्षा करने की दिशा में भले ही यह वैक्सीन प्रभावी न हो, इसके लिए हर साल एक एनर्जी बूस्टर की जरूरत पड़ सकती है. रविवार को ट्विटर पर योजना, विकास और विशेष पहल मंत्री असद उमर ने कहा कि पाकिस्तान में पिछले छह महीनों से सकारात्मक मामलों में 2 प्रतिशत की दर से कमी आई है, जिसमें अभी और सुधार देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय ने सार्वजनिक कोष के उपयोग को लेकर PM इमरान को जारी किया नोटिस

डॉन न्यूज से बात करते हुए उमर ने कहा कि महामारी जब अपने चरम पर थी, उस वक्त सकारात्मकता दर 23 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जबकि यह न्यूनतम 1.7 फीसदी थी. पाकिस्तान में अभी कुल मामलों की संख्या 319,317 है, जबकि अब तक 6,580 लोगों की मौत हो चुकी है.

Share Now

संबंधित खबरें

AUS vs PAK 3rd T20 2024 Dream11 Team Prediction: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में लाज बचाने उतरेगी पाकिस्तान, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

AUS vs PAK 3rd T20 2024 Preview: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में वाइटवाश करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Sabarmati Report: 'आखिर में सच सामने आ ही जाता है...', पीएम मोदी ने 'साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की, गोधरा दंगों की कहानी पर आधारित है फिल्म (Watch Video)

AUS vs PAK 3rd T20I, Hobart Stats: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20, यहां जानें बेलेरिव ओवल स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

\