सीरम इंस्टीट्यूट के COVID-19 वैक्सीन से बांग्लादेश में टीकाकरण अभियान शुरू
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा भेजे गए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन से रविवार को पूरे बांग्लादेश में टीकाकरण शुरू हुआ. भारत से बांग्लादेश को 20 लाख वैक्सीन उपहार में भेजे गए हैं.
ढाका, 7 फरवरी : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा भेजे गए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन से रविवार को पूरे बांग्लादेश में टीकाकरण शुरू हुआ. भारत से बांग्लादेश को 20 लाख वैक्सीन उपहार में भेजे गए हैं. रविवार को 1,015 केंद्रों के जरिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. देशव्यापी टीकाकरण प्रोग्राम के तहत पहले महीने में 60 लाख की बजाय 35 लाख वैक्सीन डोज मिले हैं. टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की 2,402 टीमें शामिल होंगी. प्रत्येक टीम में 2 हेल्थ वर्कर और 2 वॉलेंटियर होंगे. प्रधानमंत्री शेख हसीना के निजी चिकित्सक और ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फिजीशियन एबीएम अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा, "वैसे तो बांग्लादेश सरकार रविवार को देश भर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने के लिए तैयार है, लेकिन भारत-विरोधी प्रचार के कारण इस ड्राइव का सफल होना बड़ी चुनौती है.
बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक ने कहा, सरकार ने पहले महीने में 60 लाख की बजाय 35 लाख वैक्सीन डोज देने का फैसला किया है. बांग्लादेश सरकार ने वैक्सीन के 3 करोड़ डोज खरीदे हैं. साथ ही इसे 70 लाख डोज मिल चुके हैं. उब्ल्यूएचओ समर्थित प्रोग्राम कोवैक्स के जरिए बांग्लादेश को 2021 की पहली छमाही में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 1.25 करोड़ डोज मिलने की उम्मीद है. इससे पहले 28 जनवरी से 2 दिन के पायलट प्रोग्राम में 567 वॉलेंटियर्स को पहला वैक्सीन डोज दिया गया था और उनमें से किसी ने भी बड़े साइडइफेक्ट की शिकायत नहीं की है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस (डीजीएचएस) के महानिदेशक अबुल बशर मोहम्मद खुर्शीद आलम ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों को रविवार की सुबह वैक्सीन दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : Coronavirus Vaccine Update: भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से 10 लाख लोगों का किया टीकाकरण
टीकाकरण अभियान की शुरुआत के मौके पर कई राजनेता भी मौजूद रहे. बता दें कि सरकार का मकसद रोजाना 2.6 लाख लोगों का टीकाकरण करने का है लेकिन शनिवार की दोपहर तक केवल 3.28 लाख लोगों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया था. स्वास्थ्य मंत्री मालेक ने कहा है सरकार देश की 80 प्रतिशत आबादी या लगभग 14 करोड़ लोगों का टीकाकरण करेगी. हर व्यक्ति को वैक्सीन के 2 डोज दिए जाएंगे. उन्होंने कहा, "जो भी लोग रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें वैक्सीन लगाए जांएगे. अब तक जिन्हें भी टीके लगे हैं, वे सभी स्वस्थ हैं."