COVID-19 का वैश्विक आंकड़ा 60 लाख के पार, अब तक इस महामारी से 3.67 लाख से ज्यादा की हुई मौत

पिछले कुछ महीनों में दुनिया की तस्वीर बदल गयी है. क्योंकि अधिकांश देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं और विभिन्न देशों में लॉकडाउन जारी है, इसका असर व्यापक रूप से इकॉनमी पर पड़ रहा है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की आवश्यकता है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

न्यूयॉर्क, 31 मई: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 60 लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 67 हजार से अधिक हो गई है. अमेरिका (America) की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, "दुनियाभर में शनिवार तक कुल 60 लाख 03 हजार 762 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 67 हजार 356 रही." सीएसएसई ने कहा कि दुनिया में महामारी से संक्रमित हुए और इससे मरने वालों लोगों की संख्या अमेरिका में सबसे अधिक है.

यह भी पढ़ें: वैश्विक सहयोग के साथ ही होगा कोरोना वायरस महामारी का अंत, सभी देशों को मिल-जुलकर करना होगा प्रयास

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 1 लाख 3 हजार 605 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 17 लाख 64 हजार 671 मामले दर्ज किए गए हैं. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार,महामारी के चलते संक्रमित हुए 2 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देशों में ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली शामिल हैं.

Share Now

\