वॉशिंगटन, 21 जनवरी: जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 9.68 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जबकि 20.7 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार की सुबह अपने हालिया अपडेट में यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि इस वक्त दुनिया में कुल मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 96,823,968 और 2,073,866 है. सीएसएसई के मुताबिक, संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या 24,432,807 के साथ अमेरिका वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में अव्वल नंबर पर है, जबकि यहां हुई मौतों की संख्या 406,001 है. भारत का स्थान इस सूची में दूसरे नंबर पर है, जहां इस वक्त मामलों और हुई मौतों की संख्या क्रमश: 10,595,660 और 152,718 पर बनी हुई है.
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, अन्य जिन देशों में कोरोना मरीजों की संख्या दस लाख से अधिक है, उनमें ब्राजील (8,638,249), रूस (3,595,136), ब्रिटेन (3,515,796), फ्रांस (3,023,661), इटली (2,414,166), स्पेन (2,412,318), टर्की (2,406,216), जर्मनी (2,090,195), कोलंबिया (1,956,979), अर्जेटीना (1,831,681), मेक्सिको (1,688,944), पोलैंड (1,450,747), दक्षिण अफ्रीका (1,369,426), ईरान (1,348,316), यूक्रेन (1,210,854), पेरू (1,073,214) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: फ्रांस में COVID-19 के दैनिक मामले 2 महीने में सबसे अधिक दर्ज, कर्फ्यू लागू
कोरोना से हुई मौतों के मामलों में ब्राजील दूसरे नंबर पर है, जहां 212,831 मौतें हुई हैं. जिन देशों में मृतकों की संख्या 20,000 से अधिक हैं, उनमें मेक्सिको (144,371), ब्रिटेन (93,469), इटली (83,681), फ्रांस (71,792), रूस (66,214), ईरान (57,057), स्पेन (54,637), कोलंबिया (49,792), जर्मनी (49,499), अर्जेटीना (46,216), पेरू (39,044), दक्षिण अफ्रीका (38,854), पोलैंड (34,141), इंडोनेशिया (26,857), टर्की (24,487), यूक्रेन (22,264) और बेल्जियम (20,554) शामिल हैं.