वाशिंगटन: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण से अमेरिका (US) का बुरा हाल है. तमाम कोशिशों के बावजूद दुनिया के इस शक्तिशाली देश में कोविड-19 महामारी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2,502 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में जानलेवा वायरस से गुरुवार तक 10 लाख 38 हजार 450 से अधिक लोग संक्रमित हुए, वहीं कोरोना महामारी के चलते 60 हजार 870 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई.
वॉशिंगटन स्थित जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में सुबह 8 बजे तक कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 10 लाख 39 हजार 909 थी, जबकि महामारी के चलते अमेरिका में 60 हजार 967 मौतें हुई. जबकि 1 लाख 20 हजार 720 लोग कोविड-19 से ठीक होकर अस्पताल से जा चुके है. रविवार और सोमवार को मृतकों की संख्या कम रहने के बाद पिछले दो दिन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है. अमेरिका ने बौद्धिक संपदा सुरक्षा मामले में भारत को निगरानी की प्राथमिक सूची में रखा
2,502 #coronavirus deaths in the last 24 hours in the United States of America (USA): AFP news agency
— ANI (@ANI) April 30, 2020
कोरोना संक्रमण से प्रभावित देश के किसी भी अन्य स्टेट की तुलना में न्यूयॉर्क सिटी में कुल 18 हजार 76 मौतों सहित शीर्ष स्थान पर बना हुआ है. इसके अलावा अमेरिका की न्यू जर्सी, मैसाचुसेट्स, कैलिफोर्निया और पेंसिल्वेनिया में कोरोना वायरस से हालात बेहद ख़राब है. श्रीलंका में कोरोना वायरस के मामले 600 के पार हुए
अमेरिका के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी कोविड-19 के हजारों मरीज गंभीर अवस्था में भर्ती है. वहीं, एक नए अध्ययन से संकेत मिले हैं कि इस बात की पूरी संभावना है कि जब तक किसी को पता चलता, उससे बहुत पहले ही वायरस यूएस के कई शहरों में फैल चुका था.
उल्लेखनीय है कि अब तक दुनियाभर में कोविड-19 से 31 लाख 93 हजार 886 लोग संक्रमित है. जबकि महामारी के चपेट में आने से कुल 2 लाख 27 हजार 638 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 9 लाख 72 हजार 719 कोरोना मरीज जानलेवा वायरस से छुटकारा पा चुके है.