जापान सरकार ने क्रूज में फंसे कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को बांटे 2 हजार आईफोन
जापान की सरकार ने डायमंड प्रिंसेस क्रूज शिप पर फंसे कोरोना वायरस से संक्रमित यात्रियों को 2,000 आईफोन बांटे हैं. यह क्रूज कोरोना वायरस इंफेक्शन फैलने के बाद से जापान के तट पर खड़ा है.
जापान की सरकार ने डायमंड प्रिंसेस क्रूज शिप पर फंसे कोरोना वायरस से संक्रमित यात्रियों को 2,000 आईफोन बांटे हैं. यह क्रूज कोरोनावायरस इंफेक्शन फैलने के बाद से जापान के तट पर खड़ा है. ये आईफोन प्री-इंस्टॉल्ड लाइन ऐप के साथ दिए गए हैं. ताकि ये लोग मैसेजिंग के जरिए डॉक्टर से कोरोनावायरस से बचने के लिए सुझाव ले सकें. इसके जरिए यात्री जापान में चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ बात कर सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक जहाज के चालक दल और यात्रियों दोनों के लिए हर केबिन में कम से कम एक आईफोन दिया गया है. डायमंड प्रिंसेस क्रूज में करीब 3,700 यात्री हैं जिनमें से छह भारतीय हैं. जबकि जहाज पर 1100 क्रू मेंबर हैं, जिनमें से 132 भारतीय हैं. क्रूज में 350 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान के स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्रालय, निजी मामलों के मंत्रालय और आंतरिक मामलों के मंत्रालय और संचार मंत्रालय के सहयोग से, यात्रियों और चालक दल को 2,000 आईफोन प्रदान किए हैं. जापान सरकार ने आईफोन के साथ डायमंड प्रिंसेस पर यात्रियों को उपयोगकर्ता-मैनुअल भी बांटे हैं. इस मैनुअल का उद्देश्य लोगों को यह समझने में मदद करना है कि चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के लिए लाइन ऐप का उपयोग कैसे करें.
क्रूज में फंसे लोगों को बांटे 2 हजार आईफोन-
9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक जापान से बाहर रजिस्टर्ड गूगल प्ले-स्टोर और एप स्टोर में शायद लाइन एप डाउनलोड करने का विकल्प शायद नहीं मिलता है. आईफोन में लाइन ऐप को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि एंड्रॉयड के साथ ऐसा नहीं है. भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, ''इस क्रूज में 3 भारतीयों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है.