Corona Virus Death Toll: चीन में मरने वालों की संख्या 1,500 के करीब पहुंची
चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से 116 लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी के कारण देश में मरने वालों की संख्या 1,483 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुबेई में कोरोना वायरस के 4,823 नए मामले सामने आए.
Corona Virus Death Toll: चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से 116 लोगों की मौत के साथ ही इस महामारी के कारण देश में मरने वालों की संख्या 1,483 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुबेई में कोरोना वायरस के 4,823 नए मामले सामने आए. शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि इनमें से 3,095 मामलों की नैदानिक पुष्टि हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रांत में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 51,986 पर पहुंच गई और इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,627 हो गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या नहीं बताई है.
गुरुवार को साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट ने विभिन्न स्वास्थ्य हैल्थ एजेंसियों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा कि गुरुवार तक चीन से बाहर जापान में 247, सिंगापुर में 50, हांगकांग में 50, थाईलैंड में 33, दक्षिण कोरिया में 28, ताईवान में 18, मलेशिया में 18, जर्मनी में 16, ऑस्ट्रेलिया में 15, वियतनाम में 15, अमेरिका में 14, फ्रांस में 11, मकाऊ में 10, इंग्लैंड में नौ, संयुक्त अरब अमीरात में आठ, कनाडा में सात, भारत में तीन, फिलीपींस में तीन, इटली में तीन, रूस में दो, स्पेन में दो, कंबोडिया में एक, फिनलैंड में एक, नेपाल में एक, श्रीलंका में एक, स्वीडन में एक और बेल्जियम में एक मामलों की पुष्टि हो चुकी है.